नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में करारी हार मिली. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी कीवी टीम ने डेवोन कॉनवे और डेरिल मिचेल की धमाकेदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत 6 विकेट पर 176 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया 9 विकेट गंवाकर 155 रन ही बना पाई. 21 रन से मुकाबला अपने नाम करते हुए मेहमान टीम ने 1-0 की बढ़त हासिल की.
वनडे सीरीज में जहां मेजबान भारत ने दम दिखाया था, तो टी20 सीरीज का पहला मुकाबला जीत कर न्यूजीलैंड ने ताकत का एहसास कराया. भारतीय टीम के लिए 177 रन का लक्ष्य बड़ा बन गया. क्योंकि ओपनिंग जोड़ी अच्छी शुरुआत दिलाने में नाकाम रही. साथ ही सूर्यकुमार के बल्ले से वैसी पारी नहीं निकली, जिसके लिए वो जाने जाते हैं. सूर्या ने इस मैच में एक ओवर मेडन खेला. ऐसा उनके साथ इससे पहले टी20 इंटरनेशनल में कभी नहीं हुआ था.
सूर्या की बोलती हुई बंद
न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने सूर्यकुमार यादव के खिलाफ वो किया, जो इससे पहले टी20 इंटरनेशनल में उनके खिलाफ किसी भी गेंदबाज ने नहीं किया था. दरअसल भारतीय पारी के छठा ओवर करने आए कीवी कप्तान सैंटनर ने 6 की 6 गेंद डॉट डाली. सूर्यकुमार ने इन सभी गेंद का सामना किया लेकिन वो रन बनाने को छटपटाते रह गए.
आईसीसी के टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2022 चुने गए सूर्या के खिलाफ अब तक किसी भी गेंदबाज ने मेडन ओवर नहीं डाला था. सैंटनर टी20 इंटरनेशनल में ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बन गए. हालांकि घरेलू क्रिकेट में एक गेंदबाज है, जिसने सूर्या को रन बनाने को तरसाया था. साल 2016 के आईपीएल में प्रवीण कुमार ने उनके खिलाफ मेडन ओवर डाला था.