नई दिल्ली. शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की मोस्ट अवेटेड मूवी ‘पठान’ (Pathaan) ने रिलीज के पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया. माना जा रहा है कि फिल्म ‘पठान’ का फर्स्ट डे कलेक्शन करीब 106 करोड़ रुपए रहा. बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड के ट्वीट के मुताबिक फिल्म ने अमेरिका, यूके और यूरोप में भी अच्छी कमाई की है. शाहरूख खान की पठान ने फर्स्ट डे कलेक्शन के मामले में यश (Yash) की ‘KGF2’और ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की ‘वॉर’ को भी पीछे छोड़ दिया. फिल्म में दर्शकों को शाहरुख खान का कूल लुक, दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और जॉन अब्राहम (John Abraham) का रोल और सरप्राइज एलिमेंट भी काफी पसंद आया.
दर्शकों को ‘पठान’ में सलमान खान का कैमियो भी काफी पसंद आया. लंबे वक्त बाद बॉलीवुड के दोनों खान ने स्क्रीन शेयर किया. दोनों का एक्शन फैंस को काफी पसंद आया. फिल्म शाहरुख और सलमान की कल्ट-क्लासिक मूवी ‘करण अर्जुन’ की याद तक दिलाता है जब सलमान का किरदार शाहरुख को ‘भाग पठान भाग’ कहता है. आप जानकर हैरानी होगी फिल्म का आमिर खान से भी खास कनेक्शन है.
अमीर खान की करीबी ने किया ‘पठान’ में काम
शाहरुख खान और आमिर खान दोनों बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं. दोनों की स्क्रीन प्रेजेंस कमाल की है. हालांकि दोनों ने अभी तक किसी फिल्म में एक साथ काम नहीं किया है. अब फिल्म ‘पठान’ में आमिर खान की बहन निखत ने अहम रोल निभाया है. निखत ने फिल्म में शाहरुख की फोस्ट मदर का किरदार निभाया है जो उनकी परवरिश करती है.
निखत खान अभिनेता और लेखक ताहिर हुसैन की बेटी और बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की बहन और अभिनेता इमरान खान की चाची हैं. 1990 में निखत ने अपने पिता के साथ फिल्म ‘तुम मेरे हो’ में बतौर फिल्म प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया था. निखत बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारों में से एक हैं. ‘मिशन मंगल’, ‘सांड की आंख’ और ‘तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर’ जैसे फिल्मों में उन्होंने अहम किरदार निभाया है. इसके साथ ही वे ‘स्पेशल ऑप्स 1.5’, ‘फौदा’ वेब सीरीज में भी नजर आ चुकी हैं. अब ‘पठान’ में उनके रोल ने दर्शकों को काफी इंप्रेस किया है.
फिल्म ‘पठान’ ने अपने ओपनिंग डे में बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की. मूवी में शाहरुख खान के अलावा जॉन अब्राहम, दीपिका पादुकोण, आशुतोष राणा और डिंपल कपाड़िया जैसे बहतरीन स्टार्स हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘पठान’ के बाद अब शाहरुख ‘डंकी’ और ‘जवान’ जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं. सिनेमाघरों में इसी साल ये फिल्में रिलीज हो सकती हैं.