रामपुर:हिमाचल में मिला पाकिस्तानी नोट,रामपुर के टिक्करी गांव में खेत से बरामदगी, स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान का मार्का लगा

रामपुर:हिमाचल में मिला पाकिस्तानी नोट,रामपुर के टिक्करी गांव में खेत से बरामदगी, स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान का मार्का लगा

हिमाचल के शिमला स्थित रामपुर के ननखड़ी के टिक्करी गांव में एक व्यक्ति के खेत में फटे गुब्बारे में पाकिस्तान नोट मिले हैं। नोट पर स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान की मुहर लगी है। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची। जिसके बाद पुलिस ने इस नोट को अपने कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है।

उपप्रधान ने दी सूचना

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम को ग्राम पंचायत नीरथ के उप प्रधान प्रेम चौहान ने पुलिस थाना ननखड़ी को फोन से सूचना दी टिक्करी गांव में एक खेत में गुब्बारों के साथ खेत में पाकिस्तानी नोट मिले है। सूचना मिलते ही पुलिस थाना ननखरी से दिवान चन्द और प्रदीप टिक्करी के लिए रवाना हो गए।

खाना खाने बैठे तो खेत मालिक को पता चला

मौके पर पहुंचे तो खेत मालिक ओम प्रकाश ने बताया कि वह अपनी माता के साथ अपने खेत में काम करने गया थे। जब अपनी माता के साथ दिन का खाना खाने खेत में बैठे तो यह एक छोटा फट्टा हुआ गुब्बारा मिला। जिसमें 10 रुपए का करंसी नोट मिला। जिसकी सूचना उन्होंने उपप्रधान ग्राम पंचायत नीरथ को दी थी।

उसे यह मालूम नहीं कि यह गुब्बारा कैसे उसके खेत में पहुंचा। इस नोट में STATE BANK OF PAKISTAN NO BZD5522554 का मार्का है। इस संदर्भ में पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। डीएसपी चंद्रशेखर ने नोट बरामदगी की पुष्टि करते हुए कहा कि इसकी छानबीन की जा रही है।


 5qoyyj
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *