नई दिल्ली:NCC की वार्षिक रैली को संबोधित करेंगे PM मोदी,75 रुपए का स्मारक सिक्का होगा जारी, 196 अधिकारी और कैडेट होंगे शामिल

नई दिल्ली:NCC की वार्षिक रैली को संबोधित करेंगे PM मोदी,75 रुपए का स्मारक सिक्का होगा जारी, 196 अधिकारी और कैडेट होंगे शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली के करियप्पा परेड ग्राउंड में नेशनल कैडेट कोर (NCC) की वार्षिक रैली को संबोधित करेंगे। NCC इस साल अपना स्थापना का 75वां वर्ष मना रहा है। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, NCC के 75 साल पूरे होने के मौके पर PM मोदी 75 रुपए मूल्य का एक स्मारक सिक्का भी जारी करेंगे। PMO के मुताबिक, कार्यक्रम शनिवार शाम 5.45 बजे से शुरू होगा।

रैली हाइब्रिड डे और नाइट कार्यक्रम के रूप में आयोजित की जाएगी और इसमें एक भारत श्रेष्ठ भारत विषय पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी शामिल होगा। PMO के मुताबिक, वसुधैव कुटुम्बकम (दुनिया एक परिवार है) की सच्ची भारतीय भावना में 19 विदेशी देशों के 196 अधिकारियों और कैडेटों को समारोह का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित किया गया है।

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर PM मोदी बोले- आप नए भारत के अग्रदूत

बता दें पिछले बुधवार को यानी गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर PM मोदी ने NCC के कैडेट और राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के स्वयंसेवकों को संबोधित किया था। जहां उन्होंने कहा कि NCC और NSS युवा पीढ़ी को राष्ट्रीय लक्ष्यों और राष्ट्रीय सरोकारों से जोड़ते हैं। PM मोदी ने कहा कि युवा विकसित भारत के लाभार्थी हैं और उन्हें भविष्य के लिए राष्ट्र का निर्माण करना है। भारत के युवाओं को अनदेखी संभावनाओं का दोहन करना होगा और अकल्पनीय समाधानों का पता लगाना होगा।

स्वच्छ भारत अभियान को जीवन के मिशन के रूप में लें युवा

अपने संबोधन में PM मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि देश के प्रत्येक युवा को इसे जीवन के मिशन के रूप में लेना चाहिए और अपने इलाके, गांव, कस्बों और शहरों को साफ रखने की दिशा में काम करना चाहिए। इसी तरह उन्होंने उन्हें अमृत महोत्सव के दौरान स्वतंत्रता सेनानियों पर कम से कम एक किताब पढ़ने के लिए कहा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में स्टूडेंट्स से परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में बातचीत की। दो घंटे तक चले इस कार्यक्रम में मोदी ने परीक्षा और जीवन में तनाव पर बच्चों के सवालों के जबाव दिए। एग्जाम में परिवार की निराशा से कैसे निपटूं पर छात्रों को टिप्स दी। PM ने घर में मां के मैंनेजमेंट, क्रिकेट की गुगली, पतंग का मांझा, पार्लियामेंट में सांसदों की नोकझोक जैसे उदाहरण देकर बच्चों को समझाया


 4k6gxz
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *