नई दिल्ली. भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच प्रस्तावित तीन मैचों की वनडे सीरीज सफलतापुर्वक समाप्त हो चुकी है. अब 27 जनवरी से तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होगा. भारतीय टीम की कोशिश रहेगी कि वह विपक्षी टीम को टी20 सीरीज में भी मात देते हुए प्रतिष्ठित खिताब को अपने नाम करे. वहीं मेहमान टीम वनडे सीरीज में मिली हार का बदला जरुर टी20 सीरीज में लेना चाहेगी. ऐसे में आगामी सीरीज बेहद रोमांचक साबित होने वाला है. सीरीज शुरू होने से पहले बात करें टी20 प्रारूप में एक दूसरे के खिलाफ दोनों टीमों का अबतक कैसा प्रदर्शन रहा है, तो वह इस प्रकार है-
टी20 प्रारूप में भारत और न्यूजीलैंड की भिड़ंत:
क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में भारत और न्यूजीलैंड की अबतक 22 मुकाबलों में भिड़ंत हुई है. इस दौरान कीवी टीम के खिलाफ भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहा है. टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जहां 12 मुकाबलों में बाजी मारी है. वहीं विपक्षी टीम को ब्लू टीम के खिलाफ नौ मुकाबलों में जीत मिली है. इसके अलावा एक मुकाबला ड्रा रहा है.
बात करें दोनों टीमों के अपने घरेलू जमीं पर खेलते हुए प्रदर्शन के बारे में तो यहां भी भारतीय टीम का पलड़ा बीस है. टीम इंडिया ने घरेलू जमीं पर पांच मैचों में जीत हासिल की है, जबकि न्यूजीलैंड की टीम को चार मैचों में सफलता हासिल हुई है. वहीं घर से दूर कीवी टीम के खिलाफ भी भारतीय टीम का दबदबा है. टीम इंडिया को घर से दूर सात मुकाबलों में जीत मिली है, जबकि कीवी टीम को तीन मुकाबलों में सफलता हासिल हुई है.
भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 सीरीज का शेड्यूल:
भारत बनाम न्यूजीलैंड – पहला टी20 मुकाबला – 27 जनवरी – शाम 7.30 बजे – रांची
भारत बनाम न्यूजीलैंड – दूसरा टी20 मुकाबला – 29 जनवरी – शाम 7.30 बजे – लखनऊ
भारत बनाम न्यूजीलैंड – तीसरा टी20 मुकाबला – 1 फरवरी – शाम 7.30 बजे – अहमदाबाद
टी20 सीरीज के लिए इस प्रकार हैं दोनों टीमें:
भारत: हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुडा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी, पृथ्वी शॉ और मुकेश कुमार
न्यूजीलैंड: मिचेल सेंटनर (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेन क्लीवर, डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, बेन लिस्टर, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, माइकल रिपन, हेनरी शिपली, ईश सोढ़ी और ब्लेयर टिकनर.