मोबाइल से फोटो क्लिक कर केवल गैलरी ना भरें, इनसे कमाएं पैसे भी,इस वेबसाइट पर करें अपलोड

मोबाइल से फोटो क्लिक कर केवल गैलरी ना भरें, इनसे कमाएं पैसे भी,इस वेबसाइट पर करें अपलोड

आजकल स्मार्टफोन्स बढ़िया कैमरे के साथ आने लगे हैं. इसलिए इनसे फोटोज भी काफी अच्छी आती है. कैमरे में कई बेहतरीन फीचर्स भी मिलते हैं. तो इन्हीं क्लिक से आप पैसे भी कमा सकते हैं.

Getty Images जैसी इमेज इजेंसी के बारे में तो आप पहले से ही जानते होंगे. इन एजेंसियों में प्रोफेशनल फोटोग्राफर फोटो शेयर करते हैं और पैसे कमाते हैं. ठीक इसी तरह आप भी अपने मोबाइल से क्लिक किए हुए फोटोज से पैसे कमा सकते हैं.

इसके लिए आपको https://www.clickasnap.com/ पर जाना होगा. और मोबाइल से क्लिक की हुईं अच्छी तस्वीरों को अपलोड करना होगा. इस वेबसाइट के फाउंडर Mike Browne हैं, जोकि एक मशहूर फोटोग्राफर हैं.

इस वेबसाइट पर अब तक 10 लाख से भी ज्यादा यूजर्स लॉगिन कर चुके हैं. जहां तक बात पैसे कमाने की है तो कंपनी के मुताबिक यूजर्स को हर व्यू के लिए 50 रुपये से मिलते हैं. हालांकि. 5 सेकेंड तक देखे जाने पर ही उसे एक व्यू माना जाएगा.

आपको फोटो पर 15 डॉलर यानी 1,226 रुपये होने पर ये पैसा वेबसाइट की ओर से आपके अकाउंट पर डाल दिया जाएगा. ध्यान रहे कि ये फोटो खुद क्लिक की हो. साथ ही आप अच्छा कैप्शन भी दें. किसी की प्राइवेट तस्वीरें भी इसमें अपलोड नहीं करनी हैं.



 ert51a
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *