एयरफोर्स के गरुड़ कमांडो का रेस्क्यू:8 हजार फीट से लगाई छलांग, MI-17, किरण और जगुआर हेलीकॉप्टर ने ताकत दिखाई

एयरफोर्स के गरुड़ कमांडो का रेस्क्यू:8 हजार फीट से लगाई छलांग, MI-17, किरण और जगुआर हेलीकॉप्टर ने ताकत दिखाई

गोरखपुर में मंगलवार को एयरफोर्स स्टेशन पर एयर शो हुआ। 8 हजार फीट की ऊंचाई पर जहाज से जब जांबाजों ने छलांग लगाई, तो एयरफोर्स स्टेशन पर बैठे हजारों लोग रोमांचित हो उठे। कुछ देर बाद बादलों को चीरते हुए हवा में तिरंगा लहराते जवान जैसे ही नजर आना शुरू हुए, पूरा परिसर तालियों से गूंज उठा।

फिर हवा में कलाबाजियां करते हुए एक-एक कर जांबाज परिसर में उतरने लगे तो मौके पर मौजूद लोगों ने भारत माता की जय और वंदे मातरम् के नारे लगाए।

नो योर फोर्सेज का हुआ आयोजन

दरअसल, 74वें गणतंत्र दिवस समारोह-2023 के मौके पर मंगलवार को एयरफोर्स स्टेशन पर एक सार्वजनिक आउटरीच कार्यक्रम नो योर फोर्सेज का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरूआत एयर कमोडोर मनीष सहदेव, एयर ऑफिसर कमांडिंग, वायु सेना स्टेशन गोरखपुर और नीतिका सहदेव, अध्यक्ष वायु सेना परिवार कल्याण संघ (स्थानीय) ने किया।

इस दौरान इंडियन एयरफोर्स ने अपनी ताकत का प्रदर्शन किया। साथ ही इसके जरिए युवाओं को रक्षा सेवाओं में करियर के लिए प्रेरित किया गया। इसके लिए यहां बाकायदा स्टॉल लगाकर IAF के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

हेलिकॉप्टर से फूल बरसाने से शुरू हुआ आयोजन

आयोजन की शुरुआत में MI-17 हेलिकॉप्टर से फूल बरसाए गए। काफी देर तक गोरखपुर के आसमान में जगुआर, किरण, जगुआर स्ट्राइक और किरण स्ट्राइक जैसे लड़ाकू विमानों की गर्जना होती रही। गरुड़ कमांडों और आकाश गंगा की टीम ने युद्ध अभ्यास करते हुए भारतीय वायु सेना के शौर्य का दम दिखाया। इसको देखने के लिए तमाम गेस्ट के अलावा शहर के 25 स्कूल-कॉलेज के स्टूडेंट्स भी पहुंचे। जिन्होंने एयर शो का लुत्फ उठाया। इस मौके पर एयरफोर्स के जवानों ने आसमान में हैरतअंगेज कारनामें दिखाए।

आसमान में दिखाए हैरतअंगेज कारनामें

कार्यक्रम के दौरान कई अन्य गतिविधियों के साथ-साथ इंडियन एयरफोर्स की स्पेशल टीम के जवानों ने लड़ाकू विमानों, हेलिकॉप्टर और अन्य भारतीय वायु सेना का एक हवाई प्रदर्शन किया। गरुड़ कमांडो को MI-17 हेलिकॉप्टर से रस्सी के जमीन पर उतर कर स्लिथरिंग ऑपरेशन किया।

8 हजार फुट की ऊंचाई से लगाई छलांग

आकाश गंगा टीम के जवानों ने आसमान से 8 हजार फुट की ऊंचाई से पैराजंपिंग करके सभी को हैरान कर दिया। इसके अलावा कार्यक्रम में आए लोगों को भारतीय वायु सेना में उपलब्ध भूमिका और करियर के विभिन्न अवसरों के बारे में भी जानकारी भी दी गई। इसके लिए एयरफोर्स स्टेशन पर लड़ाकू विमान, MI-17 हेलिकॉप्टर, सूर्य किरण एयरक्राफ्ट, माइक्रो लाइट एयरक्राफ्ट के साथ ही एयरफोर्स की लड़ाई में यूज होने वाले गोला- बारूद भी दिखाए गए।


Leave a Reply

Required fields are marked *