हमीरपुर में हिमाचल दिवस समारोह शुरू:CM सुक्खू ने ली परेड की सलामी

हमीरपुर में हिमाचल दिवस समारोह शुरू:CM सुक्खू ने ली परेड की सलामी

हमीरपुर में हिमाचल का 53वां पूर्ण राज्यत्व दिवस समारोह शुरू हो गया है। हिमाचल दिवस समारोह की शुरूआत में विभिन्न विभागों की तरफ झांकियां निकाली गई। समारोह में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू देर रात हमीरपुर पहुंचे थे। थोड़ी देर में सीएम सुक्खू का संबोधन होगा। प्रदेशवासियों को उम्मीद है कि वह इस मामले में कोई बड़ी घोषणा कर सकते हैं

सर्किट हाउस पहुंचने पर हुई जोरदार नारेबाजी

मुख्यमंत्री कल देर रात जब चंडीगढ़ से सड़क रास्ते से होते हुए हमीरपुर पहुंचे तो उनका जगह-जगह पर स्वागत भी किया गया। बड़सर की सीमा पर पहुंचकर जिला अध्यक्ष कुलदीप पठानिया के नेतृत्व में सुक्खू का स्वागत किया। बड़सर के विधायक इंद्र दत्त लखन पाल ने भी सीएम के स्वागत में कोई कसर नहीं छोड़ी। 10:00 बजे के बाद जब सीएम हमीरपुर सर्किट हाउस पहुंचे तो जोरदार नारेबाजी होती रही।

उनका समीरपुर में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल से मिलने का भी कार्यक्रम है। इसके लिए पुलिस प्रशासन ने समीरपुर रोड पर बीते रोज ही जगह-जगह पुलिस तैनात कर रखी थी। लेकिन मौसम खराब होने की वजह से जब सीएम हेलीकॉप्टर से हमीरपुर नहीं पहुंचे तो यह कार्यक्रम स्थगित हो गया। अब आज सुबह या दोपहर बाद कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद सीएम समीरपुर जा सकते हैं।

समारोह के दौरान ये रहेंगे उपस्थित

क्योंकि धर्मशाला में भी पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार से सीएम देर रात को मिलने पहुंचे थे। समारोह के दौरान उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान, रोहित ठाकुर, मंत्रिमंडल के अन्य सदस्य, मुख्य संसदीय सचिव, कई विधायक और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहेंगे।


 vkgbh7
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *