छात्र संघ बहाली की फिर मांग उठी:लखनऊ विश्वविद्यालय में डिप्टी सीएम के सामने स्टूडेंट्स की नारेबाजी

छात्र संघ बहाली की फिर मांग उठी:लखनऊ विश्वविद्यालय में डिप्टी सीएम के सामने स्टूडेंट्स की नारेबाजी

LU यानी लखनऊ विश्वविद्यालय में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के सामने स्टूडेंट ने करीब 30 मिनट तक नारेबाजी की। वो छात्र संघ की बहाली चाहते थे। जब आयोजन के बाद डिप्टी सीएम मालवीय सभागार से बाहर आने लगे, तब एक बार फिर नारेबाजी की गई। हालांकि उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। मुस्कुराते हुए गाड़ी में बैठकर वहां से चले गए।

योगी 2.0 में लखनऊ विश्वविद्यालय से पढ़े करीब आधा दर्जन विधायकों ने इस बार मंत्रिमंडल में जगह बनाई हैं। इनमें ज्यादातर यहां की छात्र राजनीति में भी सक्रिय रहे हैं। मंत्री बनने वालों में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक व कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना के अलावा दया शंकर सिंह, मयंकेश्वर शरण सिंह और दानिश आजाद शामिल है।डिप्टी सीएम बृजेश पाठक 1990- 91 में छात्र संघ अध्यक्ष बने थे। वही राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार के रुप में शपथ लिए दया शंकर सिंह भी छात्र संघ के अध्यक्ष रह चुके है। वही तिलोई विधानसभा से पांचवी बार विधायक बनकर पहली बार मंत्री बने मयंकेश्वर शरण सिंह ने भी लखनऊ विश्वविद्यालय से ही पढ़ाई की है। दानिश आजाद लखनऊ विश्वविद्यालय में ABVP यानी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सक्रिय कार्यकर्ता रहे।

इससे पहले भी लखनऊ विश्वविद्यालय में पूर्व छात्र नेता के पुण्यतिथि पर आयोजित एक कार्यक्रम में भी हंगामा हो चुका हैं। कार्यक्रम में लखनऊ विश्वविद्यालय के कई पूर्व छात्र नेताओं जो कि मौजूदा सरकार में विधायक व बड़े पदों पर हैं। इसके साथ ही मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के सरकार में मंत्री रह चुके हैं वह उस कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस दौरान कार्यक्रम में लखनऊ विश्वविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर राकेश द्विवेदी कार्यक्रम स्थल पर मौजूद थे, जब छात्रों ने छात्र संघ बहाली को लेकर नारेबाजी करना शुरू कर दिया। इस दौरान प्रॉक्टर और छात्रों के बीच में जमकर बहस भी हुई थी। मामला बढ़ने पर पूर्व छात्रों के हस्तक्षेप करने के बाद मामला शांत हुआ था।

लंबे समय से छात्र संघ बहाली की मांग को लेकर छात्र अभियान चला रहे हैं। युवा दिवस के अवसर पर 12 जनवरी को छात्र संघ बहाली अभियान के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान शुरू किया था। जिसमें बड़ी संख्या में छात्रों ने परिसर में पदयात्रा निकाली और छात्र संघ की बहाली को लेकर छात्रों ने हस्ताक्षर भी किए थे। वहीं इसके अलावा विश्वविद्यालय से संबद्ध बड़े डिग्री कॉलेज के छात्र भी छात्रसंघ बहाली को लेकर मांग कर रहे हैं।



 jgpy93
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *