IPL 2023: पैसे के लिए नहीं खेलता, आईपीएल के 13 करोड़ी खिलाड़ी ने कह दी दिल छू लेने वाली बात

IPL 2023: पैसे के लिए नहीं खेलता, आईपीएल के 13 करोड़ी खिलाड़ी ने कह दी दिल छू लेने वाली बात

नई दिल्‍ली. इंग्लैंड के विस्‍फोटक बैटर हैरी ब्रुक (Harry Brook) को आईपीएल 2023 (IPL 2023) के मिनी ऑक्शन में 13.25 करोड़ रुपये मिले हैं. सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने बीडिंग वॉर में उन्हें अपने पाले में किया था. ब्रुक का कहना है कि यह स्‍वीकार करने में काफी समय लगा कि उन्‍हें ऑक्‍शन में इतनी बड़ी रकम मिली है. युवा बैटर ने कहा कि जिंदगी में पैसा सबकुछ नहीं होता. मैं आईपीएल में अपनी कीमत पर खरा उतरना चाहूंगा.

ब्रुक ने कहा कि मुझे पता था कि ऑक्‍शन में कोई न कोई खरीददार मिल जाएगा. लेकिन, इतनी बड़ी रकम मिलेगी इसका अंदाजा नहीं था.

23 साल के बैटर ने डेली मेल से बात करते हुए कहा, ‘मैं इतने पैसों से प्रेरित नहीं हूं. यकीनन यह अच्छी बात है. लेकिन, मैं सिर्फ सर्वश्रेष्ठ टीमों के लिए क्रिकेट खेलना चाहता हूं. आईपीएल मेरे लिए एक बड़ा सपना था और इतना पैसा मिलना बोनस की तरह है. मुझे बैटिंग करना पसंद है, इसलिए मैं क्रिकेट खेलता हूं न कि पैसे के लिए. मैंने पाकिस्तान में स्पिन को काफी अच्छी तरह से खेला और वर्ल्‍ड कप भारत में होना है. आईपीएल के जरिए स्पिन गेंदबाजी की चुनौती का सामना करने का मौका मिलेगा. इससे वर्ल्‍ड कप की तैयारी बेहतर तरीके से हो सकेगी.’

हैरी ब्रुक को दिसंबर 2022 में जबरदस्त प्रदर्शन के लिए हाल ही में आईसीसी प्लेयर आफ द मंथ अवार्ड दिया गया है. उन्‍होंने इस सम्‍मान के लिए पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और आस्ट्रेलिया के बैटर ट्रेविस हेड को पीछे छोड़ा. पाकिस्तान पहुंचने से पहले सिर्फ एक टेस्ट मैच खेलने ब्रुक ने पूरी सीरीज में धमाकेदार बैटिंग की

उन्‍होंने रावलपिंडी में खेले गए पहले टेस्‍ट में 19 चौकों और 5 छक्के लगाते हुए 153 रन की तूफानी पारी खेली. दूसरी पारी में उन्‍होंने ताबड़तोड़ 87 रन बनाए. युवा बैटर ने मुल्‍तान और कराची टेस्‍ट में भी शतक ठोकते हुए 108 और 111 रन बनाए. इंग्‍लैंड ने 3 मैचों की टेस्‍ट सीरीज में क्‍लीन स्‍वीप किया था.


 85zdlk
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *