WhatsApp पर ऐसा फीचर भी है क्या, फोन की स्टोरेज को कर देगा खाली

 WhatsApp पर ऐसा फीचर भी है क्या, फोन की स्टोरेज को कर देगा खाली

WhatsApp Update: वॉट्सऐप आज के समय में किसी ज़रूरी ऐप्स से कम नहीं है. अब इस ऐप के बिना कल्पना करना थोड़ा मुश्किल है, क्योंकि इससे किसी को लोकेशन भेजना, फोटो भेजना, वीडियो सेंड करना काफी आसान हो गया है. लेकिन कई बार वॉट्सऐप के चलते फोन में कुछ परेशानी का सामना भी करना पड़ता है. वह वॉट्सऐप पर फुल टाइम एक्टिव रहने के चलते फोटो, वीडियो, मैसेज से भी एक दूसरे से शेयर किए जाते हैं. ऐसा करने पर हमारे फोन की स्टोरेज धीरे-धीरे भरने लगती है. ऐसा इसलिए क्योंकि वॉट्सऐप पर जो भी फोटो, वीडियो आती है और गैलरी में डिफॉल्ट तरीके से सेव होती रहती है.

फिर जब हमें लगता है कि फोन फुल होने लगता है, तो हम एक-एक करके गैलरी से फोटो, वीडियो डिलीट करते हैं. लेकिन यूजर्स की इस समस्या का हल वॉट्सऐप खुद ही देता है.

वॉट्सऐप पर एक ऐसा फीचर भी है, जिससे वॉट्सऐप की मीडिया विजिबिलिटी को ऑफ किया जा सकता है. ऐसा करने पर वॉट्सऐप पर भेजे जाने वाले फोटो और वीडियोज आपकी डिवाइस की गैलरी में अपने आप सेव नहीं होंगे. इसके अलावा, आप वॉट्सऐप पर सभी चैट और ग्रुप के लिए भी इस सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं. साथ ही आप इस सर्विस को कुछ खास चैट और ग्रुप के लिए भी सेलेक्ट कर सकते हैं.

Android पर ऐसे इस्तेमाल कर सकते हैं ये फीचर:-

1-अपने फोन में WhatsApp ओपन करें.

2-अपने फोन के ऊपरी दाएं कोने में तीन डॉट आइकन पर टैप करें.

3-फिर Settings पर टैप करें.

4-Chat पर जाएं.

5-यहां आपको मीडिया विजिबिलिटी दिखेला, इसे यहां मीडिया विजिबिलिटी को ऑफ कर दें.



 8oim0z
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *