कानपुर में पुलिस पर हमले का सिलसिला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। रावतपुर में दबंगों ने रविवार रात पीआरवी पर पथराव कर दिया। इसके बाद भाग निकले। पीआरवी के जवानों ने बाइक सवारों के खिलाफ रावतपुर थाने में FIR कराई है। दो महीने के अंदर कानपुर के अलग-अलग क्षेत्रों में छह बार पुलिस पिट चुकी है।
पथराव करके भागे दबंग
कल्याणपुर एसीपी विकास पांडेय ने बताया कि रावतपुर में रविवार रात को पक्षों में मारपीट हो गई थी। सूचना पर PRV-423 मौके पर जा रही थी। इस दौरान रावतपुर की कैलाश पुलिया के पास बाइक सवारों ने पीआरवी पर पथराव कर दिया।
इसके बाद मौके से भाग निकले। पीआरवी पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने वायरलेस पर सूचना दी और पूरे शहर में नाकेबंदी करके बाइक सवार की तलाश शुरू की गई। लेकिन देर रात तक बाइक सवारों का पुलिस कोई सुराग नहीं लगा सकी।
एसीपी ने बताया कि पीआरवी में तैनात पुलिस कर्मी की तहरीर पर रावतपुर थाने में अज्ञात बाइक सवारों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। सीसीटीवी की मदद से बाइक सवारों की तलाश की जा रही है। जल्द ही पुलिस पर हमले के आरोपियों को अरेस्ट करके जेल भेजा जाएगा।
दो महीने में 6 बार पिटी पुलिस
कानपुर में एक के बाद एक पुलिस की पिटाई का मामला सामने आ रहा है। इससे पहले चकेरी में 16 दिसंबर को दबंगों ने पीआरवी पर ठीक इसी तरह से पथराव करके शीशा तोड़ दिया था। मामले में चकेरी पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी।
इसी तरह 16 दिसंबर को ही रायपुर थानाक्षेत्र के अनवरगंज स्टेशन के सामने दबंग ने गाड़ी खड़ी करने से रोकने पर दरोगा रवींद्र कुमार सिंह को गिराकर पीटा और भाग निकला था। इसी तरह चमनगंज में भी 20 दिसंबर को हिस्ट्रीशीटर सबलू के गुर्गे सैम ने सिपाही का कॉलर पकड़कर पीटा था। इसका वीडियो वायरल होने पर चमनगंज थाने की पुलिस ने FIR की थी।
नौबस्ता में छेड़खानी के विरोध पर महिला ने कांस्टेबल को दौड़ाकर दबोचा और जमकर पीटा था। इसके बाद सिपाही पर एफआईआर दर्ज करके सस्पेंड कर दिया था। इसी तरह 22 नवंबर को चालान के लिए फोटो खींच रहे ट्रैफिक कांस्टेबल को दबंग वकील ने बोनल पर गिराकर पीटा था। इसके बाद सिपाही ने आरोपी वकील के खिलाफ कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी।