रायबरेली में सैकड़ों लोग सोमवार को एसपी कार्यालय पहुंचे और प्रदर्शन किया। साथ ही पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कीद्ध लोगों ने बताया कि ग्रामीण के घर के सामने गोवंश चला गया था। इस पर ग्रामीण ने गोवंश मालिक की पिटाई की। थाने में शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई। अगर एसपी की तरफ से न्याय नहीं मिला तो मुख्यमंत्री के दफ्तर पहुंचकर न्याय की गुहार लगाएंगे।
जगतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत जीबी का गांव का है, जहां पर बीनू सिंह के खेत और घर के सामने गोवंश चला गया। गोवंश मालिक ने जब माफी मांगी तो पहले उसे गालियां दी गई। इसके बाद जमकर उसके साथ मारपीट की गई। जब पीड़ित ने थाने पहुंचकर शिकायत की तो थानेदार ने शिकायत दर्ज नहीं की।
एसपी बोले-जांच कर होगी कार्रवाई
ग्रामीणों ने कहा कि अगर एसपी साहब मुझे न्याय नहीं दे सकते तो हम मुख्यमंत्री के कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाएंगे। एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच करवाई जाएगी। थानेदार को इसकी सूचना दे दी गई है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।