सुलतानपुर में जिला स्तरीय नव प्रवर्तन प्रदर्शनी का आयोजन:दूरदराज से आये 300 से अधिक प्रतिभागियों ने प्रदर्शन किया, रामकुश रहे प्रथम

सुलतानपुर में जिला स्तरीय नव प्रवर्तन प्रदर्शनी का आयोजन:दूरदराज से आये 300 से अधिक प्रतिभागियों ने प्रदर्शन किया, रामकुश रहे प्रथम

सुल्तानपुर में जिला विज्ञान क्लब द्वारा कमला नेहरू कृषि विज्ञान केंद्र में असंगठित क्षेत्र के नव प्रवर्तकों हेतु जिला स्तरीय नव प्रवर्तक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। सोमवार को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी ने उपाध्यक्षता की।

नवप्रवर्तन प्रदर्शनी में जिले के दूरदराज के असंगठित क्षेत्रों के 300 से अधिक प्रतिभागियों ने अपने नवप्रवर्तन का प्रदर्शन किया। इसमें प्रथम पुरस्कार रामकुश विश्वकर्मा, महराजगंज, द्वितीय पुरस्कार वसुखा, गोराबरिक, तृतीय पुरस्कार राजेंद्र प्रसाद सिंह, जजरही जमालपुर तथा 3 सांत्वना पुरस्कार शिव प्रसाद मौर्य, बांसी, इतवारी, रतनपुर और अरुण कुमार शुक्ल, अलीपुर सरावा ने प्राप्त किए।

नवप्रवर्तन को मिलेगा प्रोत्साहन

प्रथम पुरस्कार 5 हजार रुपये, द्वितीय पुरस्कार 3 हजार रुपये, तृतीय पुरस्कार 2 हजार रुपये के अतिरिक्त 1 हजार के तीन सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए। इससे मजदूर, कृषक व शिल्पकार नवप्रवर्तन को प्रोत्साहन तथा उचित मंच प्राप्त हो सकेगा। जिला समन्वयक शैलेन्द्र चतुर्वेदी ने जिला विज्ञान क्लब की गतिविधियों से अवगत कराया तथा नव प्रवर्तक के विचार को समझाया।

यह लोग रहे मौजूद

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पोवेशन अधिकारी वीपी वर्मा तथा विशिष्ठ अतिथि सह जिला विद्यालय निरीक्षक अनिल वर्मा, वरिष्ठ वैज्ञानिक व अध्यक्ष कमला नेहरू कृषि विज्ञान केन्द्र डॉ जे बी सिंह, वैज्ञानिक अतुल सिंह, वैज्ञानिक अरुण कुमार सिंह, वरिष्ठ समाज सेवी सत्य नाथ पाठक, महिला जिला कल्याण अधिकारी रेखा गुप्ता, समन्वयक जिला विज्ञान क्लब शैलेंद्र चतुर्वेदी, सह समन्वयक जिला विज्ञान क्लब राधेश्याम पांडे, आशुतोष मिश्र, दिनेश मणि ओझा, राम कीरत मिश्र, आदि ने प्रतिभाग किया।



 6dnfk1
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *