मेरठ में पुलिस ने अंतर्जनपदीय गैंग का खुलासा करते हुए गैंग लीडर सहित 4 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। अपराधियों के पास से लूटी गई रकम और अवैध हथियार बरामद हुए हैं। बताया जाता है कि मुसाफिर बनकर मेरठ के एक होटल में कानपुर के गैंग के चारों आरोपी रह रहे थे।
एसएसपी रोहित सिंह सजवान ने बताया कि शहर में हुई चेन लूट, पर्स लूट, एक्सिस बैंक के निकट होने वाली लूट तथा मेरठ कचेहरी के निकट लूट करने वाले चार आरोपियों को मेरठ एसओजी, सदर बाजार और नौचंदी पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर एक होटल से गिरफ्तार किया। आरोपी मेरठ पहुंचकर रेकी करते थे और फिर घटनाओं को अंजाम देते थे।
NCR समेत आसपास जिलों में करते थे वारदातें
आरोपी कानपुर देहात के आसपास के रहने वाले हैं आरोपी दिल्ली एनसीआर के आसपास के जिलों मे लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। सभी आरोपी बैंक से नकदी निकालने वाले लोगों की तलाश में बैंक पहुंचे थे और इस दौरान कोई भी आरोपी अपनी पहचान नहीं छुपाता था।
मोटरसाइकिल से करते थे लूटपाट
पुलिस के अनुसार गैंग के सभी आरोपी अपनी मोटरसाइकिल से घटना को अंजाम देते थे। पुलिस के अनुसार अपराधी घटना के दौरान अपने पास मोबाइल नहीं रखते थे। इसी के चलते सभी अपराधी पुलिस को चकमा देने में कामयाब हो रहे थे।
कई वारदातों को खुलासा
पुलिस ने नौचंदी थाना सेंटर मार्केट में पर्स लूट, सदर बाजार से चेन लूट, कोतवाली से चेन लूट गढ़ रोड स्थित एक्सिस बैंक के पास से 50 हजार रुपए की लूट, कचहरी के निकट से 2 लाख की लूट का खुलासा करते हुए नकदी सहित ज्वैलरी व अवैध हथियार सहित तीन बाइक मिली हैं।