नई दिल्ली. आईसीसी ने साल 2022 की महिला टी20 टीम की घोषणा (ICC Womens T20I Team of the Year 2022) कर दी है. इसमें भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा है. भारत के सबसे अधिक 4 खिलाड़ी इसमें जगह बनाने में सफल हुए हैं. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया की 3 जबकि पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और श्रीलंका की एक-एक खिलाड़ियों को 11 सदस्यीय टीम में जगह मिली है. भारत की बात करें तो स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) के अलावा दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष और तेज गेंदबाज रेणुका सिंह शामिल हैं. न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन को टीम का कप्तान बनाया गया है. पिछले साल बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को इसमें जगह मिली है.
आईसीसी ने सोमवार को 11 सदस्यीय टीम घोषित की. टीम में बेथ मूनी, स्मृति मंधाना, सोफी डिवाइन, एश गॉर्डनर, ताहिला मैक्ग्रा, निदा डार, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष, सोफिया एक्लस्टन, इकोना रानाविरा और रेणुका सिंह जगह बनाने में सफल रही हैं. ओपनर बल्लेबाज मंधाना की बात करें तो उन्होंने 2022 में 33 की औसत से 594 रन बनाए. स्ट्राइक रेट 133 का रहा. इस दौरान उन्होंने 21 पारियों में 5 अर्धशतक भी ठोके.
दीप्ति ने गेंद और बल्ले से किया कमाल
ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने 2022 में गेंद और बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया. इस ऑफ स्पिनर ने 29 विकेट झटके. वे ओवरऑल सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में तीसरे नंबर पर रहीं. औसत 19 का रहा. उन्होंने 37 की औसत से 370 रन भी बनाए. स्ट्राइक रेट 136 का रहा. पिछले दिनों उन्होंने एशिया कप में 13 विकेट झटके थे.
युवा विकेटकीपर बैटर ऋचा घोष ने 150 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 259 रन बनाए. 13 छक्के भी लगाए. वहीं तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ने टी20 इंटरनेशनल में 22 विकेट लिए. इकोनॉमी 6 से अधिक की रही.