बेवफा प्रेमिका का मर्डर कर जेल में लिखे दर्दभरे गीत: 2 देशों में मच गई धूम, जानें सिंगर अताउल्लाह की कहानी की सच्चाई

बेवफा प्रेमिका का मर्डर कर जेल में लिखे दर्दभरे गीत: 2 देशों में मच गई धूम, जानें सिंगर अताउल्लाह की कहानी की सच्चाई

मुंबई. भारत में 80 का दशक संगीत की दुनिया के लिए काफी खास रहा है. इसी दशक में कथित कैसेट क्रांति ने संगीत का दायरा शहरों से बढ़ाकर भारत के गांव-अंचल तक पहुंचाया. इसके बाद कुछ सितारे सामने आए जिन्होंने संगीत को आम लोगों तक पहुंचाया और उनके गाने शहरों से लेकर गांव और सड़क से लेकर पार्टियों तक गूंज उठे. ऐसे ही एक सितारे हैं अताउल्लाह खान.

साल 1992 में संगीत के कोहिनूरों को परखने वाले जौहरी गुलशन कुमार की नजर पाकिस्तानी सिंगर अताउल्लाह खान पर पड़ी. गुलशन कुमार ने अताउल्लाह खान के साथ एक ‘बेदर्दी से प्यार का’ एल्बम बनाया. यह एलबम भारत में सुपरहिट रहा. 19 अगस्त 1951 में पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में पड़ने वाले मियांवली इलाके में जन्मे अताउल्लाह खान अपने दर्दभरे गानों के लिए जाने जाते थे. पाकिस्तान में अताउल्लाह खान काफी फेमस सिंगर थे.

भारत में भी उनका एक एलबम हिट हो गया था. देश के गांव-अंचल तक कैसेट-टेप पहुंच गया था. गुलशन कुमार ने साल 1995 में अपने भाई किशोर कुमार के साथ मिलकर फिल्म ‘बेवफा सनम’ बनाई. इस फिल्म के गानों ने देशभर में धूम मचा दी. इसी फिल्म का गाना ‘अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का’ गाना गाकर सोनू निगम रातों-रात स्टार बन गए थे. अब इस फिल्म की कहानी के साथ ही अताउल्लाह खान की जिंदगी में ट्विस्ट आया.

ऐसे फैली झूठी कहानियां

हुआ यूं, कि भारत में इस तरह की बातें फैल गईं कि बेवफा सनम फिल्म की कहानी पाकिस्तान के सिंगर अताउल्लाह खान के जीवन की असल कहानी पर बनी है. इस फिल्म की कहानी में हीरो एक फेमस क्रिकेटर रहता है, जिसे झूठे आरोपों के साथ जेल में भेज दिया जाता है. जेल में उसे पता चलता है कि उसकी गर्लफ्रेंड किसी और से शादी करने वाली है, तो हीरो जेल से जाकर प्रेमिका के होने वाले पति को मार देती है. इसके बाद यह कहानियां भारत में चलने लगीं कि अताउल्लाह खान ने अपनी पत्नी की बेवफाई के चलते हत्या कर दी थी. इसके बाद उन्होंने सारे गाने जेल से गाए. हालांकि ये कहानियां जानकारी के अभाव में मनगढ़ंत निकलीं.

कौन हैं अताउल्लाह खान

अताउल्लाह खान एक साधारण परिवार में जन्मे बेहतरीन सिंगर हैं. पिता की इच्छा के खिलाफ अताउल्लाह खान ने 12 साल की उम्र से ही गायकी को दिल के करीब कर लिया था. इसके बाद लगातार कई सालों तक संघर्ष करने के साथ संगीत के गुण सीखते रहे. महज 22 साल में ही अताउल्लाह खान पाकिस्तान में काफी शौहरत हासिल कर ली थी.

अताउल्लाह खान के गाने, ‘बेवफा यूं तेरा मुस्कुराना’ ‘दिल तोड़ के हंसती हो मेरा’ ‘बेवफा तेरा मुस्कुराना’ ‘मुझको ये तेरी बेवफाई मार डालेगी’ ‘अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का’ भारत समेत पाकिस्तान में खूब सुने जाते रहे हैं. 90 के दशक में अताउल्लाह की आवाज सड़कों पर दौड़ते ट्रकों और ऑटो में साफ सुनाई दिया करते थे. टूटे दिल के गाने गुनगुनाने वाले अताउल्लाह दुनिया के बेहतरीन सिंगर्स में से एक हैं.


 isp20i
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *