फिरोजाबाद: ताइक्वांडो टूर्नामेंट का आयोजन,क्रीड़ा भारती ने कराई प्रतियोगिता, दीया और आदित्य को मिला गोल्ड

फिरोजाबाद: ताइक्वांडो टूर्नामेंट का आयोजन,क्रीड़ा भारती ने कराई प्रतियोगिता, दीया और आदित्य को मिला गोल्ड

क्रीड़ा भारती फिरोजाबाद द्वारा दाऊ दयाल स्टेडियम में जिला स्तरीय ताईक्वांडो टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलन कर मुख्य अतिथि मयंक भटनागर द्वारा किया गया। क्रीड़ा भारती के सयोजक ब्रजेश ने बताया कि समय समय पर खेल के आयोजनों से आपसी भाईचारा को बढ़ावा मिलता है।

न‌ई प्रतिभाओं को अपनी खेल प्रतिभा को निखारने का मौका मिलता है। मुख्य वक्ता धर्मेन्द्र महानगर प्रचारक आरएसएस ने कहा कि युवाओं को ही नहीं अपितु सभी आयु वर्ग के लोगों को शारीरिक क्रियाकलापों से जुड़ना चाहिए, खेल खेलने का भाव एक स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित करता है। वहीं, खिलाड़ी भविष्य में अपने परिवारों, क्षेत्र और देश के बेहतर भविष्य के लिए समर्पित होकर खेलता है।

प्रतिभागियों में दिखा उत्साह

टूर्नामेंट में किड्स कॉर्नर स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल, बच्चू बाबा सरस्वती विद्या मंदिर, शिकोहाबाद ताइक्वांडो एकडमी, वंडर वर्ल्ड स्कूल, टूंडला ताइक्वांडो स्कूल दोजांग, फिरोजाबाद ताइक्वांडो एकेडमी गांधी पार्क, विशाखा एकडमी से टीमों ने भाग लिया। सबसे पहले सब जूनियर प्रतियोगिता प्रारंभ हुई। प्रतियोगिता में प्रतिभागियों का उत्साह देखने लायक था। सभी प्रतिभागियों ने जीतने के लिए खेल के दांवपेंच लगाए।

कई विद्यालयों के कोच रहे मौजूद

ताइक्वांडो जनपदीय टूर्नामेंट में सब जूनियर अंडर 23 में दीया यादव शिकोहाबाद गोल्ड फर्स्ट, अंडर 25 राहुल तैनगोरिया टूंडला गोल्ड, आदित्य सिंह शिकोहाबाद सिल्वर मेल अंडर-29 रियान गांधी पार्क गोल्ड,आयुष गांधी पार्क सिल्वर अंडर 32 आरूषि सिंह टूंडला गोल्ड मिला। टूर्नामेंट में विभिन्न विद्यालयों से आए कोच हरीश पहलवान, रामजियावन जी शिकोहाबाद,काजल, राहुल, रूपेश,विकास उपस्थित थे।




 qmovvd
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *