आजमगढ़:मानव श्रृंखला बनाकर किया जाएगा जागरूक,आजमगढ़ में स्कूलों में होगी पेटिंग प्रतियोगिता, सड़क सुरक्षा के तहत अभियान चलाया जा रहा

आजमगढ़:मानव श्रृंखला बनाकर किया जाएगा जागरूक,आजमगढ़ में स्कूलों में होगी पेटिंग प्रतियोगिता, सड़क सुरक्षा के तहत अभियान चलाया जा रहा

आजमगढ़ जिले के डीएम विशाल भारद्वाज के निर्देश पर जिले में नेताजी सुभाष चन्द्र जयंती के अवसर पर जिले में लगातार जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिले में कक्षा 8 से 12 तक के समस्त विद्यालयों के छात्रों एवं उच्च शिक्षा के सभी विद्यार्थियों को एक साथ मानव श्रृंखला निर्माण एवं सड़क सुरक्षा शपथ दिलवाये जाने के निर्देश दिये गये हैं। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया है कि मानव श्रृंखला में समस्त विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, एनजीओ, स्वयंसेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों, एनएसएस, एनसीसी, स्काउट गाइड, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च शिक्षा के छात्रों तथा आम जनमानस की अधिकाधिक संख्या में सहभागिता सुनिश्चित की जाए। मानव श्रृंखला के समापन के समय सड़क सुरक्षा शपथ अनिवार्य रूप से ग्रहण करायी जाए। मानव श्रृंखला का आयोजन जनपद में कम से कम तीन स्थलों- जनपद स्तर, तहसील स्तर और ब्लॉक स्तर पर किया जायेगा। मानव श्रृंखला बनाये जाने हेतु समस्त विभागों से एक-एक अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया जाए तथा जिला स्तर पर अपर जिला अधिकारी, तहसील स्तर पर उप जिला अधिकारी तथा ब्लॉक स्तर पर बीडीओ नोडल अधिकारी होंगे।

स्कूलों में आयोजित होगी पेटिंग प्रतियोगिता

जिले के डीएम विशाल भारद्वाज ने विद्यालय के प्राचार्यों के साथ बैठक कर विद्यालय प्रांगण में एक ऑन स्पॉट पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय सहित सीबीएसई बोर्ड, यूपी बोर्ड के कुल 17 स्कूलों के 100 प्रतिभागी भाग लेंगे। इस चित्रकला प्रतियोगिता का विषय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पुस्तक एग्जाम वारियर्स में उनके द्वारा बताये गए 25 मंत्रों पर आधारित होगा।



 ptvmkl
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *