मेरठ. G -20 समिट की अध्यक्षता के ऐतिहासिक अवसर पर समूचे उत्तर प्रदेश में शैक्षणिक संस्थानों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. विशेषतः उत्तर प्रदेश के चार प्रमुख नगरों लखनऊ, आगरा , वाराणसी, एवं गौतम बुद्ध नगर में वैश्विक सेमिनार का भी आयोजन किया जायेगा. इस संदर्भ में उच्च शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्क्वाड्रन लीडर तूलिका रानी को उत्तर प्रदेश में G -20 की ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया गया है.
तूलिका रानी ने बताया कि यह जानकारी विशेष सचिव उच्च शिक्षा अखिलेश मिश्रा द्वारा प्रदान की गई तथा इस संदर्भ में आधिकारिक पत्र जारी कर दिया गया है. सभी विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों को अपने यहां G-20 के कार्यक्रम में स्क्वाड्रन लीडर तूलिका रानी को ब्रांड एम्बेसडर के रूप में आमंत्रित करने के लिए सूचित किया गया है.
स्क्वाड्रन लीडर तूलिका रानी पूर्व वायु सेना अधिकारी होने के साथ-साथ उत्तर प्रदेश से माउंट एवरेस्ट पर सफल आरोहण करने वाली प्रथम महिला हैं. साथ ही एशिया के सर्वोच्च ज्वालामुखी माउंट दामावंद पर तिरंगा फहराने वाली प्रथम भारतीय महिला हैं. वह अफ्रीका में किलिमंजारो, रूस में एलब्रुस, एवं भारत, नेपाल, भूटान तथा ईरान में 24 पर्वतारोहण एवं ट्रैकिंग अभियान करके राष्ट्र का गौरव बढ़ा चुकी हैं. साथ ही एक लेखिका, अंतरराष्ट्रीय प्रेरणादाई वक्ता एवं असिस्टेंट प्रोफेसर भी हैं. उन्हें रानी लक्ष्मीबाई वीरता पुरस्कार सहित 17 पुरुस्कारों द्वारा सम्मानित किया जा चुका है. उनके ब्रांड एंबेसडर बनने से युवाओं एवं महिलाओं में देशभक्ति एवं नवीन प्रेरणा की जागृति होगी. ज्ञात हो कि 2022 में संपन्न उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनावों में स्क्वाड्रन लीडर तूलिका रानी चुनाव आयोग के वोटर जागरूकता कार्यक्रम स्वीप की भी ब्रांड एंबेसडर रहीं है.