IND vs NZ: रायपुर में दहाड़ने के लिए भारतीय शेर तैयार, पिछली 10 पारियां देख विपक्षी टीम के पसीने छूट जाएंगे

IND vs NZ: रायपुर में दहाड़ने के लिए भारतीय शेर तैयार, पिछली 10 पारियां देख विपक्षी टीम के पसीने छूट जाएंगे

नई दिल्ली. भारतीय टीम (Team India) के युवा स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) इन दिनों जबर्दस्त लय में चल रहे हैं. उनकी बेहतरीन गेंदबाजी को देख भारतीय टीम उनसे दूसरे वनडे में भी उम्दा गेंदबाजी की आस लगाए हुए है. पिछले 10 पारियों में उनका कहर विपक्षी बल्लेबाजों पर टूटा है. सिराज ने टीम के लिए अपनी पिछली 10 पारियों में 24 सफलता प्राप्त की है. ऐसे में अगर दूसरे वनडे में भी सिराज का जलवा देखने को मिलता है तो भारतीय टीम की जीत पक्की है.

पिछले दो वनडे में और घातक हो गए हैं सिराज:

मोहम्मद सिराज अपने पिछले दो मुकाबलों में और निखरकर सामने आए हैं. उन्होंने पहले पहल श्रीलंका के खिलाफ आखिरी वनडे मुकाबले में कहर बरपाती गेंदबाजी करते हुए चार सफलता प्राप्त की. इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में भी उनका जादू देखने को मिला. सिराज ने हैदराबाद में कुल 10 ओवरों की गेंदबाजी की. इस बीच उन्होंने 4.60 की इकोनॉमी ने 46 रन खर्च करते हुए सर्वाधिक चार सफलता प्राप्त की. सिराज ने पहले वनडे के दौरान अहम मौकों पर विकेट चटकाए. जिससे टीम इंडिया नाजुक परिस्थिति में जीत हासिल करने में कामयाब रही.

बात करें मोहम्मद सिराज के वनडे करियर के बारे में तो उन्होंने टीम इंडिया के लिए खबर लिखे जाने तक 20 मैच खेलते हुए 20 पारियों में 21.05 की औसत से 37 विकेट चटकाए हैं. वनडे प्रारूप में सिराज का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 32 रन खर्च कर चार विकेट है.

मोहम्मद सिराज का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर:

मोहम्मद सिराज ने भारतीय टीम के लिए अबतक कुल 43 मैच खेलते हुए 57 पारियों में 94 सफलता प्राप्त की है. सिराज के नाम टेस्ट क्रिकेट में 46, वनडे में 37 और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 11 सफलता दर्ज है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 21 जनवरी को शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. यह स्टेडियम साल 2008 में बनकर तैयार हुआ, लेकिन यहां अबतक कोई अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला नहीं खेला गया है. इस बीच आईपीएल के कुल छह मैच खेले गए हैं. यही नहीं यहां रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के कई ऐतिहासिक मुकाबले भी आयोजित हुए हैं.



 n4vyos
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *