बम की धमकी के बाद मॉस्को-गोवा फ्लाइट को किया गया डायवर्ट,मोड़ा गया उज्बेकिस्तान की तरफ,1 महीने में दूसरी घटना

बम की धमकी के बाद मॉस्को-गोवा फ्लाइट को किया गया डायवर्ट,मोड़ा गया उज्बेकिस्तान की तरफ,1 महीने में दूसरी घटना

नई दिल्ली. रूस की राजधानी मॉस्को से 240 यात्रियों को लेकर गोवा आ रहे एक विमान को बम की धमकी के बाद शनिवार तड़के उज्बेकिस्तान की ओर मोड़ दिया गया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अजुर एअर द्वारा संचालित उड़ान संख्या AZV2463 को तड़के सवा चार बजे दक्षिण गोवा के डाबोलिम हवाईअड्डे पर उतरना था, लेकिन इसके भारतीय हवाई क्षेत्र में प्रवेश करने से पहले ही इसे उज्बेकिस्तान की तरफ मोड़ दिया गया.

अधिकारी के मुताबिक, “डाबोलिम हवाई अड्डे के निदेशक को देर रात 12.30 बजे एक ईमेल प्राप्त हुआ था, जिसमें विमान में बम होने का जिक्र किया गया है. इसके बाद, विमान को उज्बेकिस्तान की तरफ मोड़ दिया गया.” उन्होंने बताया कि यह घटना मॉस्को से गोवा जा रही एक उड़ान को बम की धमकी के बाद गुजरात के जामनगर हवाईअड्डे पर आपातकालीन स्थिति में उतारे जाने के लगभग दो सप्ताह बाद हुई है.

गौरतलब है कि इस महीने दूसरी बार अजूर एयर के विमान को सिक्योरिटी थ्रेट मिला है. इससे पहले 10 जनवरी को जामनगर हवाई अड्डे पर बम होने की झूठी रिपोर्ट के कारण अजूर एयर के एक विमान की आपातकालीन लैंडिंग हुई थी. घटना के दिन विमान में 236 यात्री थे, जब इसे जामनगर हवाई अड्डे पर उतरने के लिए मंजूरी दी गई थी.

 रिपोर्ट के अनुसार एक ईमेल धमकी में दावा किया गया था कि गोवा जाने वाले विमान में बम है. घटना के बारे में रूसी दूतावास को सतर्क करने के अलावा, हवाई अड्डे के अधिकारियों ने क्षेत्र को सील कर दिया था और विमान की लगभग नौ घंटे लंबी सुरक्षा जांच की गई थी. हालांकि जांच में धमकी अफवाह साबित हुई थी.


 jztx4u
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *