Jio ने जो दो प्लान 349 रुपये और 899 रुपये में पेश किए हैं. उनमें अलग-अलग वैलिडिटी ग्राहकों को मिलेगी. हालांकि, डेटा, कॉल्स और SMS जैसे बेनिफिट्स लगभग एक जैसे रहेंगे. आइए जानते हैं इन प्लान्स के बारे में विस्तार से.
जियो के 349 रुपये वाले प्लान के बारे में बात करें तो इसमें ग्राहकों को रोज 2.5GB डेटा मिलेगा. साथ ही इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स बेनिफिट्स, रोज 100SMS और 30 दिन की वैलिडिटी मिलेगी. साथ ही यूजर्स को JioCinema, JioTV, JioCloud और JioSecurity जैसे ऐप्स का एक्सेस भी मिलेगा. एलिजिबल ग्राहकों को अनलिमिटेड 5G कवरेज भी मिलेगा.
अब अगर कंपनी के 899 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की बात करें तो इसमें भी ग्राहकों को 349 रुपये वाले प्लान की ही तरह बेनिफिट्स मिलेंगे. लेकिन, इसमें वैलिडिटी ज्यादा मिलेगी. यानी ग्राहकों को इस प्लान में 90 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी.
ऊपर बताए गए इन दो प्लान्स के अलावा कंपनी इन्हीं बेनिफिट्स के साथ 2023 रुपये का प्लान भी ऑफर करती है. हालांकि, इस प्लान में ग्राहकों को 252 दिन की वैलिडिटी दी जाती है. इसमें ग्राहकों को टोटल 630GB डेटा मिलता है.