नई दिल्ली. महिला आईपीएल (Womens IPL 2023) की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. बीसीसीआई मार्च से इसका आगाज करने जा रहा है. कुल 5 टीमों को इसमें जगह दी गई है. जल्द ही टीमों के नाम की घोषणा की जाएगी. आईपीएल का आगाज 2008 में हुआ. इसके बाद से लगातार महिला टी20 लीग की मांग की जा रही थी. इंटरनेशनल क्रिकेट में भारतीय महिला टीम का और खिलाड़ियों को प्रदर्शन भी अच्छा रहा. मुंबई के 2 वेन्यू पर इसका आयोजन किया जा सकता है. मुकाबले 4 से 26 मार्च के बीच खेले जा सकते हैं. एक टीम खिलाड़ियों को खरीदने के लिए अधिकतम 12 करोड़ रुपये खर्च कर सकती हैं. यह पुरुषों के मुकाबले बेहद कम है.
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, एक टीम का पर्स 12 करोड़ रुपए होगा. इस लिहाज से 5 टीमें 60 करोड़ रुपये खर्च कर सकेंगी. वहीं पुरुष आईपीएल की बात करें, तो एक टीम का पर्स 95 करोड़ रुपये है. आईपीएल 2022 के ऑक्शन की बात करें तो 5 खिलाड़ियों पर 12 करोड़ रुपये से अधिक की बोली लगी. इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करेन को पंजाब किंग्स ने 18.5 करोड़ रुपये में खरीदा. यानी पुरुष टी20 लीग के एक खिलाड़ी की कीमत महिला लीग के एक टीम के पर्स से भी अधिक है. मुंबई इंडियंस ने भी कैमरन ग्रीन को 17.5 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया.
पिछले दिनों बीसीसीआई ने महिला आईपीएल के राइट्स 950 करोड़ रुपये में बेचे. महिला आईपीएल के प्राइज मनी की बात करें, तो यह 10 करोड़ रुपये हो सकता है. चैंपियन को 6 करोड़ जबकि रनरअप को 3 करोड़ मिलेंगे. तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को एक करोड़ दिए जा सकते हैं. जानकारी के अनुसार, महिला टीम के पर्स को आने वाला साल में बढ़ाया जाएगा. 2024 में 13.5 करोड़ रुपये, 2025 में 15 करोड़, 2026 में 16.5 करोड़ जबकि 2027 में 18 करोड़ रुपये पर्स में दिए जाएंगे.
महिला आईपीएल के अगले 5 सीजन की बात करें, तो पहले 3 सीजन में 5 टीमें रहेंगी. इसके बाद 2026 और 2027 के लिए टीमों की संख्या बढ़कर 6 हो जाएगी. महिला आईपीएल में पुरुषों के मुकाबले नियम अलग हैं. एक टीम की प्लेइंग-11 में अधिकतम 5 विदेशी खिलाड़ी रखे जा सकते हैं. इसमें एक खिलाड़ी एसोसिएट देश का भी होना चाहिए. वहीं पुरुष आईपीएल में प्लेइंग-11 में 4 ही विदेशी रखे जाने का नियम है.