iPhone 14 कीमत 79,900 रुपये है. अभी इसे Apple ऑनलाइन स्टोर पर इसी कीमत पर लिस्ट किया गया है. हालांकि, इस फोन पर ग्राहक कुल 12,000 रुपये तक की बड़ी बचत कर सकते हैं.
दरअसल, iPhone 14 पर ऐपल की ओर से एलिजिबल HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड्स पर 7,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जा रहा है. इतना ही नहीं अगर ग्राहक अपना एलिजिबल पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज करते हैं तो ग्राहकों को 58,730 रुपये तक की छूट भी दी जाएगी.
लेकिन, एक्सचेंज डिस्काउंट के अलावा ग्राहकों को एलिजिबल iPhone एक्सचेंज करने पर 5,000 रुपये की अतिरिक्त छूट दी जाएगी. यानी ग्राहकों को कार्ड ऑफर और एडिशनल डिस्काउंट मिलाकर कुल 12,000 रुपये की सीधी छूट मिलेगी.
इतना ही नहीं ग्राहक Apple ऑनलाइन स्टोर पर प्रमुख बैंकों के जरिए 3 या 6 महीने के लिए नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन का भी फायदा उठा सकेंगे. ऐपल का ये फोन ब्लू, पर्पल, मिडनाइट, स्टारलाइट और रेड कलर ऑप्शन में आता है.
iPhone 14 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 6.1-इंच सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले, A15 Bionic प्रोसेसर, 12MP डुअल कैमरा सेटअप और 5G, Wi-Fi, डुअल SIM, ब्लूटूथ और GPS सपोर्ट मिलता है.