हिमाचल में अटल टनल रोहतांग ब्लॉक:लाहौल स्पीति में पिछले 12 घंटे से बर्फबारी जारी, बर्फ की सड़कों पर मोटी परत जमी, फिसलन भी

हिमाचल में अटल टनल रोहतांग ब्लॉक:लाहौल स्पीति में पिछले 12 घंटे से बर्फबारी जारी,  बर्फ की सड़कों पर मोटी परत जमी, फिसलन भी

लाहौल स्पीति में पिछले 12 घण्टों से हिमपात जारी है। जिस कारण अटल टनल होजर एक बार फिर वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है। लिहाजा मौसम साफ होने तक सैलानी लाहौल घाटी का रुख नही कर सकेंगे। बर्फबारी से एनएच-3 मनाली-दारचा, दारचा-शिंकुला-पदुम, उदयपुर-किलाड़ और कोकसर-काज़ा सड़क मार्ग ट्रैफिक के लिए बंद हो गए हैं।

डीसी लाहौल स्पीति सुमित खिमटा ने बताया कि लाहौल स्पीति में पिछले 12 घण्टो से बर्फबारी जारी है। हालांकि रिहायशी इलाकों में कम बर्फ गिरी है लेकिन अटल टनल के नार्थ और साउथ पोर्टल में अधिक बर्फबारी होने से मनाली-केलांग के बीच सड़क मार्ग पर ट्रेफिक बंद हो गया है।

बताया कि सीमा सड़क संगठन मौसम खुलते ही बर्फ हटाने का अभियान शुरू करेगा। बर्फबारी के बीच कई इलाकों में हिमखंड गिरने की संभावना को देखते हुए प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है।


 3fcp6c
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *