new delhi:BJP की एकमात्र चिंता चुनाव हैं, लोगों की समस्या नहीं,कांग्रेस अध्यक्ष खरगे

 new delhi:BJP की एकमात्र चिंता चुनाव हैं, लोगों की समस्या नहीं,कांग्रेस अध्यक्ष खरगे

पठानकोट। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बृहस्पतिवार को केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए कहा कि इसकी एकमात्र चिंता यह है कि चुनाव कैसे जीते जाएं, न कि जनता की समस्याओं का समाधान कैसे हो। उन्होंने कहा कि देश मुद्रस्फीति और बेरोजगारी का सामना कर रहा है और ‘आर्थिक हालात खराब हो रहे’ हैं। खरगे ने कहा कि कन्याकुमारी से कश्मीर तक की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में कांग्रेस इन मुद्दों को उठा रही है और विभिन्न पृष्ठभूमि और पेशे के लोग यात्रा में शामिल हो रहे हैं। यात्रा के जम्मू-कश्मीर में प्रवेश करने से पहले इसके पंजाब चरण के आखिरी दिन यहां सार्वजनिक रैली में खरगे ने कहा, ‘‘यात्रा की सफलता देखकर भाजपा डर महसूस कर रही है। उसका कांग्रेस के खिलाफ कुछ न कुछ बोलना जारी है।

इस रैली को राहुल गांधी ने भी संबोधित किया। खरगे ने कहा कि भाजपा किसानों के बारे में बात करती है, लेकिन कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान 700 किसानों की मौत पर प्रधानमंत्री के आंसू तक नहीं निकले। कांग्रेस छोड़ने वाले गुलाम नबी आजाद का जिक्र करते हुए खरगे ने कहा, ‘‘यदि हमारी पार्टी के लोगों ने उनकी पार्टी में शामिल होने के लिए हमें छोड़ दिया तो वह संसद में रोते हैं, क्या आपने इसे देखा या नहीं।


 omdadk
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *