IPL फ्रेंचाइजी से हो गई चूक,1 करोड़ में उपलब्‍ध था सूर्यकुमार यादव से भी खतरनाक बैटर,भारत के खिलाफ मचाई तबाही

IPL फ्रेंचाइजी से हो गई चूक,1 करोड़ में उपलब्‍ध था सूर्यकुमार यादव से भी खतरनाक बैटर,भारत के खिलाफ मचाई तबाही

नई दिल्‍ली. न्‍यूजीलैंड के खिलाफ भले ही भारतीय टीम हैदराबाद में जीत दर्ज करने में सफल रही हो लेकिन इसके बावजूद कीवी टीम के ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल  ने खूब सुर्खियां बटोरी. इसकी मुख्‍य वजह है निचले मध्‍यक्रम में उनकी आक्रामक बैटिंग. चाहे वो हार्दिक पंड्या हों या फिर मोहम्‍मद शमी, ब्रेसवेल ने सभी गेंदबाजों की लाइन और लेंथ बिगाड़ दी. इस मुकाबले में यह दोनों ही गेंदबाज काफी महंगे साबित हुए. ब्रेसवेल नंबर-7 पर बैटिंग के लिए आए थे. इस दौरान उन्‍होंने 12 चौकों और 10 छक्‍कों की मदद से 78 गेंदों पर 140 रन ठोक दिए.

सूर्यकुमार यादव को भी खतरनाक है ब्रेसवेल

दिसंबर के महीने में कोच्चि में आईपीएल ऑक्‍शन के दौरान प्‍लेयर्स पर नोटों की बारिश हुई. सबसे ज्‍यादा बोलबाला ऑलराउंडर्स का रहा. बेन स्‍टोक्‍स, केमरून ग्रीन, सैम कर्रन जैसे क्रिकेटर्स ने सबसे ज्‍यादा कमाई की. आईपीएल फ्रेंचाइजी से ऑक्‍शन के दौरान बड़ी चूक हुई है. महज एक करोड़ में उपलब्‍ध माइकल ब्रेसवेल को किसी ने भी नहीं खरीदा. ब्रेसवेल टी20 अंतरराष्‍ट्रीय में 183 की स्‍ट्राइकरेट से रन बनाता है. यह कहना गलत नहीं होगा कि वो इस मामले में वो सूर्यकुमार यादव  से भी आगे हैं. टी20 अंतराष्‍ट्रीय में सूर्या का स्‍ट्राइकरेट 180 का है.

माइकल ब्रेसवेल एक स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं. ऑफ स्पिन कराने वाले ब्रेसवेल अपने करियर में अबतक 13 टी20 अंतरराष्‍ट्रीय मैचों में 17 विकेट निकाल चुके हैं. वनडे में 17 मुकाबलों में उनके नाम 14 और टेस्‍ट में चार मैचों में 13 विकेट हैं. ब्रेसेवल अभी अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में इतना बड़ा नाम नहीं हैं लेकिन इसके बावजूद वो अपने बल्‍ले और गेंद के दम पर बड़ी-बड़ी टीमों को धराशाही कर चुके हैं. इस शानदार खिलाड़ी पर किसी भी आईपीएल फ्रेंचाइजी ने दांव नहीं लगाया.

महेंद्र सिंह धोनी के नाम नंबर-7 या इससे निचले स्‍थान पर खेलते हुए वनडे में दो शतक लगाने का रिकॉर्ड है. अन्‍य कोई बैटर दो बार यह काम नहीं कर पाया है. माइकल ब्रेसवेल भले ही बुधवार रात अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए हों लेकिन इसके बावजूद निचले मध्‍यक्रम में उन्‍होंने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. ब्रेसवेल ने निचले क्रम में दो शतक ठोककर इस फॉर्मेट में धोनी की बराबरी कर ली है. आईपीएल की हर टीम को एक मैच फिनिशर की जरूरत तो होती ही है. ऐसे में ब्रेसवेल किसी भी आईपीएल टीम में फिट बैठ सकते हैं.


 kb80xn
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *