देश में जियो और एयरटेल के 5G नेटवर्क का विस्तार लगातार होता ही जा रहा है. ऐसे में अगर आप नया फोन खरीदना चाहते हैं तो बेहतर होगा कि एक 5G स्मार्टफोन खरीदें. POCO M4 Pro 5G ऐसा ही एक बजट में अच्छा ऑप्शन है.
भारत में POCO M4 Pro 5G को 14,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था. फिलहाल ये स्मार्टफोन 11,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर फ्लिपकार्ट पर लिस्टेड है. यानी ग्राहकों को 3 हजार रुपये का फ्लैट डिस्काउंट यहां मिल रहा है.
इतना ही नहीं ग्राहकों को इस बजट 5G स्मार्टफोन पर ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड EMI ट्रांजैक्शन्स के जरिए 1,000 रुपये तक 10 प्रतिशत डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. साथ ही कई और बैंक ऑफर्स भी ग्राहकों को दिए जा रहे हैं, जिससे कीमत और घट जाएगी.
ग्राहक POCO M4 Pro 5G पर नो कॉस्ट EMI और एक्सचेंज ऑफर का भी फायदा उठा सकते हैं. हालांकि, एक्सचेंज ऑफर में मैक्जिमम डिस्काउंट पाने के लिए फोन का सही कंडिशन पर होना जरूरी है.
फोन के फीचर्स की बात करें तो ये 50MP + 8MP रियर कैमरा सेटअप, 16MP फ्रंट कैमरा, 5000mAh की बैटरी, Mediatek Dimensity 810 प्रोसेसर और 6.6-इंच फुल HD+ डिस्प्ले के साथ आता है.