बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ हस्ताक्षर अभियान का आयोजन हुआ:कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की शपथ दिलाई गई

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ हस्ताक्षर अभियान का आयोजन हुआ:कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की शपथ दिलाई गई

सिद्धार्थनगर डीएम की अध्यक्षता एवं सीडीओ जयेन्द्र कुमार की उपस्थिति में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ हस्ताक्षर अभियान कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुआ। डीएम ने बताया कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत समाज मे गिरते लिंगानुपात को रोकने एवं बेटियों को समाज मे गौरवपूर्ण स्थान दिलाये जाने के उद्देश्य से कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

डीएम द्वारा अपील की गई कि लड़के-लड़कियों में कोई भेदभाव न करते हुए बेटियों को भी समानता का अधिकार दिया जाए। लिंगानुपात को रोकते हुए बेटियों को सम्मान दिलाए जाने के लिए हमें उनकी समान भागीदारी करनी होगी। बेटियों के होने से ही घर मे खुशियों के साथ ही समाज को भी मजबूत बनाने में योगदान मिलेगा।

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की दिलाई शपथ

कार्यक्रम में सरकार द्वारा संचालित समस्त योजनाओं के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया। डीएम संजीव रंजन द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर डीएम संजीव रंजन, सीडीओ जयेन्द्र कुमार, उपस्थित अधिकारीगणो, कर्मचारियों द्वारा हस्ताक्षर किया गया।

ये रहे उपस्थित

इस कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी विनोद राय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, समस्त खंड शिक्षा अधिकारी, विद्यालय के शिक्षक/शिक्षिकाएं, महिला कल्याण विभाग के कर्मचारीगण उपस्थित थे।



 f2mchm
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *