यूपी:लखीमुपर कांड के आरोपी आशीष की जमानत का यूपी सरकार ने किया विरोध, सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा

यूपी:लखीमुपर कांड के आरोपी आशीष की जमानत का यूपी सरकार ने किया विरोध, सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा

लखीमपुर में तिकोनिया हिंसा मामले के मुख्य आरोपी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष की जमानत पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। गुरुवार को सुनवाई के दौरान यूपी सरकार ने आशीष की जमानत का विरोध किया। प्रदेश सरकार के वकील ने कहा, तिकोनिया बहुत बड़ा कांड है। अगर आशीष को जमानत मिली तो इससे गलत संदेश जाएगा। इसलिए यूपी सरकार आशीष को जमानत न देने का अनुरोध करती है।

दरअसल, लखीमपुर हिंसा में एक पत्रकार समेत 8 लोगों की मौत हुई थी। हिंसा के इस मामले में आशीष मिश्रा के खिलाफ हत्या के आरोप तय हुए थे। वह अभी जेल में बंद है। इसी की जमानत याचिका पर गुरुवार को सुनवाई हुई। फिलहाल, कोर्ट ने जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया है।

हाईकोर्ट से जमानत रद्द होने के बाद आशीष ने जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। उस याचिका को स्वीकार करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने प्रदेश सरकार से जवाब तलब किया था। पिछली 11 सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने पूछा था कि हम किसी विचाराधीन कैदी को कब तक जेल में रख सकते हैं? साथ ही, यह भी पूछा था कि आप ट्रायल का कुछ समय बताइए कि कब तक केस का नतीजा आ जाएगा।



 oxsn0b
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *