उत्तरप्रदेश के हरदोई में इन्वेस्टर समिट कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल जो कि किसी जमाने मे अखिलेश सरकार में भी मंत्री थे, ने अखिलेश यादव के तेलंगाना में रैली करने जाने को लेकर तंज कस दिया । नितिन अग्रवाल ने कहा कि अखिलेश यादव को भारतीय जनता पार्टी सीरियसली नहीं लेती है उनसे उत्तर प्रदेश संभल नहीं रहा है और तेलंगाना में रैली करने जा रहे हैं। वहीं उन्होंने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी,देश मे इस वक्त नरेंद्र मोदी जी के अलावा प्रधानमंत्री पद का कोई दूसरा विकल्प नहीं है।
हरदोई में आज आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल से सवाल किया गया कि तेलंगाना में जो रैली हो रही है उसमें अखिलेश यादव, केजरीवाल और केरल के मुख्यमंत्री भी शामिल हो रहे हैं कम्युनिस्ट नेता भी शामिल हो रहे हैं और एक बड़ा संदेश सरकार के खिलाफ देने की तैयारी है भारतीय जनता पार्टी को कैसे लेती है,इस पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि---
देखिए अगर मैं अखिलेश जी की बात करूं तो भारतीय जनता पार्टी उनको सीरियस लेती ही नहीं है मैं तो उनको सलाह दूंगा वह तेलंगाना में रैली करने जा रहे हैं पहले उत्तर प्रदेश ही संभाल लें,उत्तर प्रदेश संभाल नहीं पा रहे हैं और तेलंगाना में रैली करने जा रहे हैं,यह रीजनल पार्टी है जो भी इकट्ठा हो रही है तेलंगाना में, मैं यह समझता हूं कि क्योंकि यह देश का चुनाव है प्रधानमंत्री चुनने का चुनाव है और यह देश की जनता जानती है, इसमें से कोई भी प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार नहीं है,इसलिए अगर प्रधानमंत्री बनने का चुनाव आता है देश की जनता से प्रधानमंत्री भी चुनना है तो नरेंद्र मोदी जी के अलावा देश में इस वक्त कोई विकल्प नहीं है।
नितिन अग्रवाल से सवाल किया गया कि प्रधानमंत्री जी ने कहा था बीजेपी के नेता तैयारी करें आज तेलंगाना में एक रैली हो रही है जिसमें विपक्ष के लोग जा रहे हैं कहा यह जा रहा है चौथा मोर्चा तैयार हो रहा है दक्षिण से दिल्ली की ओर इस पर उन्होंने कहा---
देखिए मोर्चे बहुत बने तीसरा मोर्चा लगातार बनता आया है और उसके साथ-साथ तमाम विपक्षी दल एक साथ खड़े हुए कि कैसे केंद्र सरकार को हटाया जाए हिलाया जाए, लेकिन मैं समझता हूं कि लोकतंत्र में जनता का विश्वास जिसके साथ होता है उसे कोई हिला नहीं पाता है और आज मैं यह देख सकता हूं,आप भी देख सकते हैं क्योंकि आप पत्रकार बंधु हैं चौथा स्तंभ हैं लोकतंत्र का, आज देश की जनता का विश्वास नरेंद्र मोदी जी के प्रति है,देश की जनता जानती है कि नरेंद्र मोदी जी ऐसा नेतृत्व कर रहे हैं देश का,जो केवल आज देश में ही नहीं विश्व पटल पर आज देश को एक बेहतर और अच्छे तरीके से प्रजेंट करना,आज विश्व शक्तियां देश का लोहा मान रही हैं,चाहे कितने ही मोर्चे क्यों ना बन जाए मैं यह कह सकता हूं कि आने वाले लोकसभा चुनाव में देश में भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी।