कानपुर गुजैनी थाने की पुलिस ने बगैर परमीशन के स्टंटबाजी करने पर एक कंपनी के प्रतिनिधियों के खिलाफ FIR दर्ज की है। इसके साथ ही बाइकों का एमवी एक्ट में चालान भी काटा है। सोशल मीडिया पर स्टंटबाजी का वीडियो वायरल होने के बाद गुजैनी थाने की पुलिस ने यह कार्रवाई की है।
बाइक कंपनी ने कराया था स्टंटबाजी
गुजैनी के रामगोपाल चौराहे के पास एक पार्क में सोमवार को एक बाइक कंपनी ने प्रचार के लिए बाइकों को लगाया था। इसके साथ ही स्टंटबाजी का भी आयोजन किया था। कंपनी की ओर से अए स्टंटबाज अलग-अलग बाइकों से लोहे के एक घेरे में स्टंटबाजी कर रहे थे। स्टंटबाजी करके वह बाइक की क्षमता को पब्लिक के सामने दिखा रहे थे। वहां मौजूद सैकड़ों लोग तालियां बजाकर उनका उत्साहवर्धन कर रहे थे। इस दौरान कुछ लोगों ने स्टंट करते हुए कर्मचारियों का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। सोशल मीडिया पर पब्लिक ने कानपुर कमिश्नरेट पुलिस को कटघरे में खड़ा किया तो पुलिस हरकत में आई।
थाना प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि बाइकों का एमबी एक्ट के तहत स्टंटबाजी में 15-15 हजार का चालान किया गया है। साथ ही उन पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की गई है। बाइक कंपनी के प्रतिनिधि बगैर किसी परमिशन के कैंप लगाकर स्टंटबाजी कर रहे थे। इसके चलते यह कार्रवाई की गई है।
परमिशन नहीं लेने पर हुई कार्रवाई
कंपनी के प्रतिनिधियों ने तर्क दिया कि वह सुरक्षा कवच के साथ स्टंटबाजी कर रहे थे। स्टंट करने वाले सभी बाइक सवार बेहद एक्सपर्ट थे, लेकिन पुलिस ने उनकी एक नहीं सुनी। पुलिस का तर्क था कि बगैर अनुमति स्टंटबाजी का आयोजन किया गया है। जबकि शहर में धारा-144 लागू है। इसके साथ ही स्टंटबाजी करने पर पूरी तरह से प्रतिबंध है।