कड़ाके की सर्दी दो-तीन दिन और:राजस्थान में 6 शहरों का पारा माइनस में पहुंचा, उत्तर भारत में ट्रेनें कई घंटे की देरी से चल रही

कड़ाके की सर्दी दो-तीन दिन और:राजस्थान में 6 शहरों का पारा माइनस में पहुंचा, उत्तर भारत में  ट्रेनें कई घंटे की देरी से चल रही

देश में कड़कड़ाती सर्दी का दौर अभी दो-तीन दिन और रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर के मैदानी क्षेत्रों में न्यूनतम पारा 2 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। इसकी वजह कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हो रही बारिश और बर्फबारी है। राजस्थान में 6 शहरों का तापमान माइनस में और 2 शहरों का पारा शून्य डिग्री रिकॉर्ड किया गया है।

वहीं, पंजाब के 12 जिलों में पारा 3 डिग्री तक पहुंच गया है। इसके चलते ये जिले सबसे ज्यादा ठंडे रहे। कोहरे के कारण उत्तर रेलवे क्षेत्र में 15 ट्रेनें देर से चल रही हैं।

दिल्ली: 6 दिन के लिए शीतलहर और कोहरे का अलर्टएक दिन की राहत के बाद दिल्ली में सर्दी फिर बढ़ गई है। मंगलवार सुबह दिल्ली के सफदरजंग में न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, पालम में सुबह 5.30 बजे न्यूनतम तापमान 6.0 डिग्री सेल्सियस रहा। दिल्ली में अगले 6 दिनों के लिए शीतलहर और घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है।

बीते दो दिनों में राजधानी के तापमान 9 डिग्री की गिरावट आई है। सोमवार सुबह दिल्ली का न्यूनतम तापमान 1.4 डिग्री दर्ज किया गया था। मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी में 16 से 18 तक शीतलहर चलेगी।

राजस्थान: पहली बार 6 शहरों का तापमान माइनस में, 2 दिन और सताएगी शीतलहरराजस्थान में इस सीजन की सबसे ज्यादा कड़ाके की सर्दी का दौर चल रहा है। 18 से19 जनवरी को राज्य में एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ आने की संभावना है। जिसके चलते लोगों को सर्दी से थोड़ी राहत मिलेगी। सोमवार को 6 शहरों का तापमान माइनस में और 2 शहरों का पारा शून्य डिग्री रिकाॅर्ड किया गया था। इस सीजन में एक साथ 8 शहरों का इतना कम तापमान कभी नहीं रहा।

माउंट आबू में पारा -6 डिग्री, जोबनेर में -4.2 डिग्री, फतेहपुर में -3.7 डिग्री, चूरू में -2.5 डिग्री, सीकर में -2.0 डिग्री, करौली में -1.4 डिग्री रहा, जबकि भीलवाड़ा और अलवर का पारा शून्य डिग्री दर्ज किया गया। शीतलहर के चलते चूरू, सीकर, बीकानेर, जयपुर समेत कई इलाकों में खेतों में ओस की बूंदें जम गईं।

उत्तर प्रदेश: दो दिन और पड़ेगी कड़ाके की ठंड, 20-24 के बीच बारिश हो सकती है

उत्तर प्रदेश के कई शहरों में भीषण सर्दी का दौर जारी है, जो 2 दिन और जारी रहेगा। मौसम विभाग ने मंगलवार को कुछ इलाकों में शीतलहर चलने की चेतावनी भी जारी की है। 20 से 24 जनवरी के बीच राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है। इससे कोहरा बढ़ेगा, लेकिन तापमान पर इसका कोई खास प्रभाव नहीं दिखेगा।

18 जनवरी तक राज्य में मौसम सर्दी का दौर बना रहेगा। 19 जनवरी से मौसम में सुधार की संभावना है। सोमवार को कानपुर में न्यूनतम तापमान 2.6 डिग्री रहा। इसके अलावा 13 जिलों में न्यूनतम पारा पांच डिग्री से नीचे दर्ज किया गया

मध्यप्रदेश: 4 शहरों में पारा 3 से नीचे पहुंचा, 18 से कम हो सकती है सर्दी

मध्यप्रदेश में भी सर्दी बढ़ गई है, लेकिन जल्द ही यहां लोगों को सर्दी से राहत मिल सकती है। 18 से नया पश्चिम विक्षोभ आ रहा है। इससे राजस्थान के ऊपर एक चक्रवाती घेरा बनेगा। वहीं, 22 और 23 जनवरी के बीच राज्य के ग्वालियर, चंबल, सागर में बूंदाबांदी हो सकती है। उधर, सोमवार को कई शहर में लगातार दूसरे दिन सीजन में सबसे सर्द रात रही। यहां रात का पारा 7 डिग्री दर्ज किया गया।

हालांकि दिन में पारा 0.8 डिग्री चढ़कर 20.9 डिग्री पर जा पहुंचा। ग्वालियर, दतिया, नौगांव और राजगढ़ में पारा 3 डिग्री से नीचे रिकॉर्ड हुआ। 9 इलाकों में रात का पारा 5 डिग्री सेल्सियस या उससे नीचे चला गया

हिमाचल: 10 शहरों में पारा माइनस में पहुंचा, 18 जनवरी को हो सकती है बर्फबारी

हिमाचल प्रदेश के 7 जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, सोलन, सिरमौर और मंडी में मंगलवार को घना कोहरा छाया रहेगा। इन क्षेत्रों में शीतलहर चलने की संभावना है। 18 जनवरी को बर्फबारी और बारिश की संभावना है। 10 शहरों में पारा माइनस में पहुंच गया है। उधर, शिमला जिले के कुफरी में बर्फबारी हो रही है। जिससे यहां घूमने गए पर्यटक काफी खुश नजर आ रहे हैं।

बिहार: आज 12 जिलों में सीवियर कोल्ड डे, 38 जिलों में कोहरे और शीतलहर का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार आज बिहार के 12 जिलों में सीवियर कोल्ड डे और राजधानी पटना में कोल्ड डे रहेगा। राज्य के 38 जिलों में कोहरे और शीतलहर को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। राज्य में मौसम शुष्क होने के साथ ही उच्च दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। 18 जनवरी को पटना, गया, नालंदा, नवादा सहित 14 जिलों में ठंड की गंभीर स्थिति रहने की संभावना है। इस दौरान राज्य में घना कोहरा छाया रहेगा, वहीं तापमान 3 से 7 डिग्री तक गिर सकता है। सर्द हवाएं लोगों के परेशानी और बढ़ाएंगी।

सोमवार को 18 शहरों में न्यूनतम तापमान में कमी आई। किशनगंज, फोरबिसगंज और पश्चिमी चंपारण को छोड़कर राज्य भर में न्यूनतम पारा 10 डिग्री से नीचे रहा



 dofc3v
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *