दिल्ली हाईकोर्ट ने उन्नाव दुष्कर्म मामले के दोषी भाजपा के पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को 14 दिन की अंतरिम जमानत दी है। कुलदीप ने अपनी बेटी की शादी में शामिल होने के लिए जमानत याचिका दाखिल की थी, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया। उम्र कैद की सजा काट रहा कुलदीप 27 जनवरी से लेकर 10 फरवरी तक के लिए जमानत पर बाहर रहेगा।
कुलदीप सेंगर अगस्त 2019 से तिहाड़ जेल में बंद है। वो 40 महीने बाद जेल से बाहर आएगा। सेंगर की बेटी की शादी गोरखपुर के कैम्पियरगंज से भाजपा विधायक फतेह बहादुर सिंह के बेटे से हो रही है। फतेह बहादुर के पिता पूर्व सीएम वीर बहादुर सिंह थे।
8 फरवरी को है शादी
विधायक फतेह बहादुर सिंह ने बताया कि मेरे बेटे विविश्वान बहादुर की शादी सेंगर की बेटी से हो रही है। 30 जनवरी को बेटे का तिलकोत्सव है। 8 फरवरी को शादी है। मेरी होने वाली बहू पेशे से एडवोकेट है। शादी का निमंत्रण भी बंट रहा है।
CBI के वकील ने कोर्ट को बताया, सेंगर उन्नाव में नाबालिग लड़की से रेप के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है। वहीं सेंगर के वकील कन्हैया सिंघल ने कोर्ट में कहा, सेंगर की बेटी की शादी के कार्यक्रम 18 जनवरी से शुरू हो जाएंगे। बेटी की शादी 8 फरवरी को है। कुलदीप सेंगर की बेटी की शादी गोरखपुर में हो रही है। इसी काम के लिए उनको बाहर आना है