मथुरा:मंदिर पहुंचीं हेमा मालिनी अचानक गाने लगीं भजन,न राधा न मीरा हूं, मैं तो हूं कृष्ण दीवानी, बोलीं- पहली बार पब्लिक के सामने गाया

मथुरा:मंदिर पहुंचीं हेमा मालिनी अचानक गाने लगीं भजन,न राधा न मीरा हूं, मैं तो हूं कृष्ण दीवानी, बोलीं- पहली बार पब्लिक के सामने गाया

मथुरा सांसद हेमा मालिनी शनिवार देर शाम वृंदावन के राधा रमण मंदिर पहुंचीं। इस दौरान भगवान राधा रमण मंदिर में हेमा मालिनी ने अचानक भजन गाना शुरू कर दिए। उनके भजन सुनकर मंदिर में मौजूद भक्त झूम उठे।

हेमा मालिनी ने सबसे पहले भजन न राधा न मीरा हूं, मैं तो कृष्ण दीवानी हूं...गाया। फिर हरे कृष्णा हरे कृष्णा कृष्णा कृष्णा हरे हरे...भजन गाया। करीब 30 मिनट तक हेमा मालिनी ने 4 भजन गाए।

भगवान राधा रमण को अपने भजनों से रिझाने के बाद सांसद हेमा मालिनी ने कहा, उन्होंने भजन रिकॉर्ड किए हैं। पब्लिक के सामने डांस किया है। लेकिन, यह पहली बार है, जब पब्लिक के सामने भजन गाए। यह सब भगवान राधा रमण लाल की कृपा से संभव हो सका है।

भजनों प्रस्तुति से पहले हेमा मालिनी ने भगवान राधा रमण लाल के दर्शन किए। यहां मंदिर के सेवायत पुंडरीक गोस्वामी ने उनको भगवान का प्रसादी अंग वस्त्र और प्रसाद भेंट किया।

हेमा मालिनी की भगवान कृष्ण में आस्था है। यह बात खुद उन्होंने कई बार कही है। मथुरा से सांसद बनने से पहले भी वह लगातार वृंदावन आती रही हैं। इससे पहले, मथुरा में ही कार्तिक पूर्णिमा पर महारास कार्यक्रम किया था।




 rz6962
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *