नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने विराट कोहली के इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक पूरा करने को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है. गावस्कर ने यह बयान कोहली के श्रीलंका के खिलाफ तिरुवनंतनपुरम वनडे में खेली गई 160 रन की पारी के बाद आया है. यह कोहली का वनडे में 46वां शतक था. वहीं, इंटरनेशनल क्रिकेट में कोहली का यह 73वां शतक था. इंटरनेशनल क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के बाद विराट सबसे अधिक सेंचुरी जमाने वाले बैटर हैं. सचिन के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतकों का रिकॉर्ड है. गावस्कर ने कहा कि जिस तरह के फॉर्म में विराट हैं और अभी खेल रहे हैं. उसे देखते हुए तो आईपीएल से पहले विराट सचिन तेंदुलकर के वनडे में सबसे अधिक शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे. बता दें कि वनडे में सचिन के नाम 49 शतक हैं और विराट 46 शतक ठोक चुके हैं.
सुनील गावस्कर ने इंडिया टुडे से बात करते हुए कहा, ‘वो (विराट) जिस फॉर्म में है, जिस तरह से अभी खेल रहे हैं. अब हमारे पास न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 और वनडे हैं. यानी आईपीएल से पहले 6 वनडे मैच और विराट को सचिन के बराबर आने के लिए 3 और शतक की दरकार है. जिस तरह से वह अभी बल्लेबाजी कर रहा है, उसे देखते हुए मुझे यह लग रहा है कि वो आईपीएल से पहले ही सचिन के सबसे अधिक वनडे शतक का रिकॉर्ड तोड़ देंगे.
विराट 40 तक खेले तो सचिन का रिकॉर्ड तोड़ देंगे: गावस्कर
इतना ही नहीं, गावस्कर ने विराट को लेकर एक और बड़ी बात कही. उन्होंने यह भी भविष्यवाणी की कि कोहली कब तक सचिन के 100 इंटरनेशनल शतक का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. गावस्कर ने कहा, अगर विराट अगले 5 या 6 साल और क्रिकेट खेलते हैं तो वो सचिन का यह रिकॉर्ड तोड़ देंगे. उनका औसत हर साल 6-7 शतक का है. अगर वो 40 की उम्र तक खेलते हैं तो अगले 4-5 साल में ही सचिन से शतकों के मामले में आगे निकल जाएंगे.
विराट की फिटनेस काफी अच्छी
गावस्कर ने कहा कि सचिन इसलिए 40 साल की उम्र तक क्रिकेट खेल पाए. क्योंकि वो अपनी फिटनेस पर काफी काम करते थे और विराट भी फिटनेस के मामले में शानदार है. वो अभी 34 साल के हैं. अगर खुद को अगले कुछ साल फिट रख पाए तो फिर उन्हें भी 40 साल तक क्रिकेट खेलने में परेशानी नहीं आएगी. ऐसे में उनके लिए सचिन का रिकॉर्ड तोड़ना मुश्किल नहीं होगा.