रायबरेली में छात्रा की मौत,साइकिल लेकर सड़क पार करते समय ट्रक ने रौंदा, घर का सामान लेने निकली थी

रायबरेली में छात्रा की मौत,साइकिल लेकर सड़क पार करते समय ट्रक ने रौंदा, घर का सामान लेने निकली थी

रायबरेली में छात्रा की सड़क हादसे में मौत का वीडियो सामने आया है। वीडियो में साइकिल लेकर पैदल जा रही छात्रा को पीछे से ट्रक रौंदते हुए निकल जाता है। लोगों के चीखने पर चालक ट्रक में ब्रेक लगाता है, लेकिन तब तक पहिए के नीचे आने से सिर्फ दस सेकेंड में छात्रा की मौत हो जाती है। कोतवाली प्रभारी पंकज तिवारी ने बताया कि शव को पीएम के लिए भेजा गया है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी

घटना डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के मुराई बाग चौराहे की है। मकर संक्रांति पर लोग गंगा स्नान कर वापस लौट रहे थे। भीड़--भाड़ का माहौल था। चौरासी मोहल्ले की अंकिता (15 साल) घर का सामान लेने के लिए मुराई बाग चौराहे पर गई थी। लौटते समय साइकिल लेकर पैदल सड़क पार कर रही थी। मुराई बाग रेलवे क्रॉसिंग के पास पीछे से ट्रक उसे रौंदते हुए निकल गया। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में यह घटना कैद हो गई। दुकानदार ने बताया कि अगर समय पर ट्रक चालक ब्रेक मार देता तो शायद घायल छात्रा की जान बच जाती। वहीं हादसे के बाद ड्राइवर ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के बाद से छात्रा के घर में चूल्हा तक नहीं जला है। छात्रा भगीरथ इंटर कालेज में दसवीं की छात्रा थी। उसके पिता आशोक मौर्य मोहल्ले में ही पान की दुकान चलाते हैं। वहीं हादसे के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में कार्रवाई की जा रही है।



 3rohn1
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *