IND vs NZ: ट्रिपल सेंचुरियन का खत्म हुआ इंतजार , एक तरफ खुशी की लहर तो दूसरी तरफ.

IND vs NZ: ट्रिपल सेंचुरियन का खत्म हुआ इंतजार , एक तरफ खुशी की लहर तो दूसरी तरफ.

नई दिल्ली. भारत ने श्रीलंका के खिलाफ  हार्दिक पंड्या की कप्तानी में पहले टी20 सीरीज को अपने नाम किया. उसके बाद वनडे सीरीज में भी 2-0 से अजेय बढ़त बना रखी है. श्रीलंका के बाद टीम इंडिया का सामना दुनिया की टॉप टीमों में से एक न्यूजीलैंड से होना है. न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया तीन वनडे और तीन टी20 सीरीज खेलेगी. बीसीसीआई (BCCI) ने कीवी टीम के खिलाफ दोनों सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. जिसमें कुछ खिलाड़ियों को मौका दिया गया है.

टी20 टीम में टीम के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को मौका दिया गया. युवा बल्लेबाज लंबे समय से मौके की तलाश में थे. न्यूजीलैंड दौरे पर कई खिलाड़ियों को मौका दिया गया था. लेकिन पृथ्वी को टीम में नहीं शामिल किया गया. जिसके बाद उन्होंने निराशा भी जताई थी. दाएं हाथ के बल्लेबाज ने हार नहीं मानी और हाल ही में ट्रिपल सेंचुरी जड़कर सेलेक्टर्स को सोचने पर मजबूर कर दिया. युवा बल्लेबाज के पास यह किसी गोल्डन चांस से कम नहीं है. पृथ्वी के मौका मिलने के बाद फैंस भी खुश हैं. लेकिन एक तरफ कुछ प्रशंसकों ने नाराजगी भी जताई है.

यूजर ने ईशान किशन के साथ ओपन करने की दी सलाह

संजू सैमसन को टीम में जगह न मिलने पर कुछ फैंस ने नाराजगी जताई है. हालांकि, पृथ्वी शॉ को कई फैंस शुभकामनाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने उन्हें ईशान किशन के साथ ओपन करवाने की सलाह दी है. ट्विटर पर यूजर ने लिखा, ‘पृथ्वी शॉ की टीम में वापसी देखकर काफी खुशी हो रही है. उन्हें लंबे समय तक टीम में रहना चाहिए, वो इशान किशन के साथ ओपन करें. तीन नंबर पर राहुल त्रिपाठी और चार पर सूर्यकुमार यादव टॉप-4 में काफी खतरनाक दिखाई दे रहे हैं.’

हार्दिक पंड्या (कप्तान) सूर्यकुमार यादव (उप कप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी, पृथ्वी शॉ, मुकेश कुमार


 75gb20
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *