न्यूजीलैंड के खिलाफ होम-सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान:​​​​​​​राहुल-अक्षर को आराम, पृथ्वी शॉ की वापसी, टेस्ट टीम में सूर्या को मौका

न्यूजीलैंड के खिलाफ होम-सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान:​​​​​​​राहुल-अक्षर को आराम, पृथ्वी शॉ की वापसी, टेस्ट टीम में सूर्या को मौका

BCCI ने शुक्रवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ होम सीरीज और ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध पहले दो टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है।

भारतीय टीम जनवरी के अंत में न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 वनडे और 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी। उसके बाद 9 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होगी। टेस्ट सीरीज के बाद टीम को कंगारुओं से 3 वनडे भी खेलने हैं।

वनडे वर्ल्ड कप ईयर की दूसरी सीरीज के लिए चेतन शर्मा की लीडरशिप वाली सिलेक्शन कमेटी ने विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल और अक्षर पटेल को आराम दिया है, क्योंकि ये दोनों पारिवारिक कारणों से टीम के लिए उपलब्ध नहीं थे।

वनडे टीम में राहुल की जगह ईशान किशन और केएस भरत को मौका दिया गया है। जबकि टी-20 में पृथ्वी शॉ को टीम में शामिल किया है। इसके अलावा, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती दो टेस्ट के लिए सूर्यकुमार यादव को टीम में शामिल किया गया है।

उधर, न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान से वनडे सीरीज जीती

टीम इंडिया की घोषणा के थोड़ी देर बाद ही न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान से उसके ही घर में वनडे सीरीज 2-1 से जीत ली। कीवी टीम ने निर्णायक मैच 2 विकेट से जीता। कराची के मैदान पर पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 280 रन बनाए। उसकी ओर से फखर जमान ने शतक जमाया। जबकि आगा सलमान ने 48 रन जोड़े। टिम साउदी ने तीन विकेट चटकाए। जबकि लोकी फर्ग्युसन को 2 विकेट मिले।

281 रनों का लक्ष्य न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने 49वें ओवर में 8 विकेट पर हासिल कर लिया। कीवी टीम की ओर से ग्लेन फिलिप्स (63 रन), केन विलियमसन (53 रन) और ड्वेन कॉन्वे ने अर्धशतक जमाए। मोहम्मद वसीम और आगा सलमान को 2-2 विकेट मिले।

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम...

वनडे : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत, हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, शहबाज अहमद, शार्दूल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक।

टी-20 : हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्‌डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी, पृथ्वी शॉ और मुकेश कुमार।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट टीम...

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव।

श्रीलंका से जीती सीरीज, आखिरी मैच 15 जनवरी को

कीवियों के खिलाफ होम सीरीज से पहले टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज जीत ली है। भारत ने 3 मुकाबलों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। भारतीय टीम ने पहला मुकाबला 4 विकेट से जीता था। आखिरी मुकाबला 15 जनवरी को खेला जाएगा।



 a81zah
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *