50 मेगापिक्सल कैमरे वाला स्मार्टफोन इतना सस्ता हो गया कि आप भी खरीदने पर हो जाएंगे मजबूर

50 मेगापिक्सल कैमरे वाला स्मार्टफोन इतना सस्ता हो गया कि आप भी खरीदने पर हो जाएंगे मजबूर

अमेज़न पर ग्राहकों के लिए एक से बढ़ कर एक स्मार्टफोन ऑफर दिए जा रहे हैं. सेल में ग्राहक बजट रेंज से लेकर प्रीमियम फोन को काफी सस्ते में खरीद सकते हैं. अमेज़न पर ऑफर के तहत कुछ स्मार्टफोन की कीमत एंट्री लेवल फोन जितनी हो गई है. अगर आप भी कोई ऐसा फोन खरीदने की सोच रहे हैं जो कि कम कीमत में बेहतरीन फीचर्स के साथ आता हो तो आपके लिए यहां टेक्नो पॉप 6 प्रो को बेहतरीन डील पर उपलब्ध कराया जा रहा है.

इस फोन को 7,999 रुपये के बजाए सिर्फ 5,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. खास बात ये है कि ग्राहक इसे एफेक्टिव प्राइज़ के तहत 5,399 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसमें ऑफर में बैंक ऑफर जुड़ा हुआ है. टेक्नो पॉप 6 प्रो की सबसे खास बात इसकी 5000mAh बैटरी, 120Hz डिस्प्ले है.

टेक्नो पॉप 6 प्रो में 6.6 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है, और इसमें यूज़र्स को ज़बरदस्त डिस्प्ले मिलता है. इसका रेजोलूशन 720 × 1612 पिक्सल है. फोन में डेनसिटी 270 पीपीआई स्क्रीन दी गई है और इसका टच सैंपलिंग रेट 120 हर्ट्ज का है. इसके अलावा फोन डिस्प्ले पर एक वॉटरड्रॉप नॉच भी दिया गया है.

इस फोन में ग्राहकों को 2GB रैम + 32GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है. हालांकि स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है. फोन एंड्रॉयड 12 Go Edition बेस्ड HiOS 8.6 के साथ आता है. क्वाड-कोर मीडियाटेक हीलियो ए22 प्रोसेसर दिया गया है.

कैमरे के तौर पर इस फोन के रियर में LED फ्लैश के साथ दो कैमरे दिए गए हैं. इनमें 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर औक एक AI लेंस दिया गया है. वहीं, सेल्फी के लिए टेक्नो के इस फोन के फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है. टेक्नो के इस फोन को पावर ब्लैक और पीसफुल ब्लू कलर में पेश किया गया है.

पावर के लिए इस फोन में 5000mAh की बैटरी मिलेगी. कंपनी का दावा है कि फोन एक बार फुल चार्ज होने पर 42 दिन तक चल सकता है. Tecno Pop 6 Pro में फेस अनलॉक फीचर दिया गया है.



Leave a Reply

Required fields are marked *