गाजियाबाद की रिवर हाइट्स सोसाइटी में स्ट्रीट डॉग को लेकर 11 जनवरी से शुरू हुआ विवाद थम नहीं रहा है। सोसाइटी के रेजिडेंट्स दूसरे दिन शुक्रवार को भी देर रात तक धरने पर बैठे रहे। रेजिडेंट्स का साफ तौर पर कहना है कि स्ट्रीट डॉग को सोसाइटी में एंट्री नहीं दी जाएगी। यदि किसी को स्ट्रीट डॉग से ज्यादा प्यार है तो वो अपने घर में उसे पाल सकता है। सोसाइटी प्रेजिडेंट सुबोध त्यागी ने कहा है कि सोसाइटी में स्ट्रीट डॉग की नो एंट्री के पोस्टर दूसरी सोसाइटीज के बाहर भी चिपकाए जाएंगे।
सबसे पहले पूरा मामला समझिए
राजनगर एक्सटेंशन में रिवर हाइट्स सोसाइटी है। सोसाइटी अध्यक्ष सुबोध त्यागी के अनुसार, करीब 20 से ज्यादा स्ट्रीट डॉग थे। ये आए दिन किसी न किसी व्यक्ति को काट लेते थे। सोसाइटी के ज्यादातर लोगों की मांग थी कि स्ट्रीट डॉग्स को यहां से दूर किया जाए। इस पर 11 जनवरी को स्ट्रीट डॉग्स को पकड़कर दूर स्थान पर री-लोकेट करवा दिया गया। इस दौरान सोसाइटी में रहने वाली एनिमल लवर पूनम कश्यप पहुंच गईं। उन्होंने इस कार्रवाई का विरोध किया।
इसके बाद एनिमल के लिए काम करने वाली संस्था पीपल्स फॉर एनिमल्स (PFA) की अध्यक्ष सुरभी रावत भी वहां पहुंच गईं। स्ट्रीट डॉग्स को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी, हाथापाई और फिर मारपीट हुई। जो एक वीडियो सामने आई है, उसमें एनिमल लवर पूनम कश्यप की पिटाई हो रही है। पिटाई करने वाली सोसाइटी की महिलाएं हैं, जो पूनम के बाल पकड़कर खींचती दिखाई दे रही हैं।
देर रात तक धरने पर रहे लोग
सोसाइटी में एनिमल लवर की दखलअंदाजी के खिलाफ रेजिडेंट्स गुरुवार से टेंट-तंबू लगाकर धरने पर बैठे हुए हैं। ये धरना शुक्रवार रात तक जारी रहा। सोसाइटी के लोगों का कहना है कि हम यहां किस प्रकार से रहना चाहते हैं, ये हमारे बहुमत द्वारा तय करना संवैधानिक अधिकार है। पीपल्स फॉर एनिमल (PFA) संस्था हमारी सोसाइटी में दखलअंदाजी न करे।
PFA अध्यक्ष बोलीं- हमसे मारपीट हुई, हमारे ऊपर ही मुकदमा हुआ
उधर, PFA की अध्यक्ष सुरभी रावत का कहना है कि हम सोसाइटी से बलपूर्वक स्ट्रीट डॉग को री-लोकेट करने का विरोध कर रहे थे। इस पर सोसाइटी के लोगों ने हमारे साथ मारपीट की। हमारे पास इसके पुख्ता सुबूत मौजूद हैं। फिर भी पुलिस ने हमारी शिकायत दर्ज करने की बजाय हम पर ही मुकदमा दर्ज कर दिया। ये एक पक्षीय कार्रवाई है। इसके खिलाफ पुलिस अधिकारयों से जल्द मिलकर निष्पक्ष जांच और कार्रवाई की मांग की जाएगी।
स्ट्रीट डॉग्स के लिए निगम बनाएगा सेंटर
आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर गाजियाबाद नगर निगम एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर बनवाने जा रहा है। दो एकड़ जमीन पर बनने वाले इस सेंटर के निर्माण पर करीब 5 करोड़ रुपए लागत आएगी। नगर निगम इसका प्रस्ताव बनाकर नगर विकास विभाग को भेज रहा है। अधिकारियों के मुताबिक, इस सेंटर में एक बार में 100 आवारा कुत्तों को रखा जा सकेगा। यहां पर इनकी नसबंदी भी होगी