नई दिल्ली:दिल्ली में गिरफ्तार आतंकियों के ठिकाने से हैंड ग्रेनेड मिले:पुलिस बोली- घर में खून के निशान, मोबाइल में आतंकी प्लानिंग का ब्लू प्रिंट मिला

नई दिल्ली:दिल्ली में गिरफ्तार आतंकियों के ठिकाने से हैंड ग्रेनेड मिले:पुलिस बोली- घर में खून के निशान, मोबाइल में आतंकी प्लानिंग का ब्लू प्रिंट मिला

दिल्ली पुलिस को भलस्वा डेयरी इलाके के एक घर से हैंड ग्रेनेड मिले हैं। पुलिस को यहां खून के निशान मिले। पुलिस को शक है कि यहां किसी की हत्या की गई है। 12 जनवरी को पुलिस ने दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके से 2 संदिग्धों के गिरफ्तार किया था। ये दोनों भलस्वा डेयरी के इसी घर में रेंट पर रहते थे।

पुलिस ने बताया कि दोनों आतंकियों के मोबाइल से आतंकी प्लानिंग का ब्लू प्रिंट मिला है। पूछताछ में इनसे मिली जानकारी के बाद पुलिस ने शुक्रवार को उनके घर में छापेमारी की।

जहांगीरपुरी में छिपे थे आतंकी

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को जहांगीरपुरी इलाके में 2 संदिग्धों के छिपे होने की खबर मिली थी। 12 जनवरी को छापेमार कर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। संदिग्धों की पहचान जगजीत सिंह उर्फ जग्गा और नौशाद के रूप में हुई है। जगजीत उत्तराखंड के उधम सिंह नगर का रहने वाला है। वहीं, नौशाद का घर दिल्ली के जहांगीरपुरी में है। ये कनाडा में खालिस्तानी समर्थक अर्शदीप डल्ला के साथी बताए जा रहे हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से 3 पिस्टल और 22 कारतूस बरामद किए थे।

कोर्ट ने पुलिस को 14 दिन की रिमांड दी

13 जनवरी को पुलिस ने उन्हें दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने पेश किया। इसी दौरान संदिग्धों ने पुलिस को भलस्वा डेयरी के ठिकाने पर हैंड ग्रेनेड होने की जानकारी दी थी। उधर, कोर्ट ने पुलिस को दोनों की 14 दिन की रिमांड दे दी।

दोनों संदिग्धों का अपराधी बैकग्राउंड है

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बताया कि उनके मोबाइल से आतंकी प्लानिंग का ब्लू प्रिंट मिला है। आरोपी नौशाद आतंकी संगठन हरकत-उल-अंसार से जुड़ा था। वह हत्या के 2 मामलों में उम्र कैद की सजा काट चुका है। नौशाद को विस्फोटक अधिनियम के एक मामले में 10 साल की सजा भी हो चुकी है। वहीं, जगजीत कुख्यात बंबीहा गिरोह का मेंबर है। वह उत्तराखंड में हत्या के एक मामले में पैरोल पर बाहर है।



 kmbtt1
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *