नई दिल्ली: भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला 15 जनवरी को तिरुवनंतपुरम स्थित ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए अपने बेंच पर बैठे खिलाड़ियों को आजमा सकती है. वहीं आखिरी मुकाबले में कुछ वरिष्ठ खिलाड़ियों को आराम दिया सकता है. ऐसे में बात करें आखिरी मुकाबले में किन दो खिलाड़ियों को आराम दिया सकता है और उनकी जगह दो अन्य खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है, तो उनके नाम इस प्रकार हैं-
रोहित और विराट को मिल सकता है आराम:
जारी सीरीज के पहले मुकाबले में कैप्टन रोहित शर्मा और अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला जमकर चला था. शर्मा ने जहां 83 रनों की विस्फोटक अर्द्धशतकीय पारी खेली. वहीं किंग कोहली (113) उम्दा बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाने में कामयाब रहे. वर्ल्ड कप से पहले दोनों खिलाड़ियों के मौजूदा फॉर्म को देख भारतीय फैंस काफी प्रसन्न हैं.
भारतीय टीम सीरीज की शुरूआती दोनों मुकाबले जीतकर खिताब पर अपना कब्जा जमा चूकी है. ऐसे में आखिरी मुकाबला अब महज औपचारिक मुकाबला रह गया है. कैप्टन शर्मा आखिरी मुकाबले में बेंच को आजमाने के लिए कोहली के साथ खुद को आराम दे सकते हैं. वहीं आखिरी मुकाबले में शर्मा की गैरमौजूदगी में केएल राहुल या हार्दिक पंड्या टीम की अगुवाई करते हुए नजर आ सकते हैं.
ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव को आखिरी वनडे में मिल सकता है मौका:
ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव का बल्ला इन दिनों इंटरनेशनल क्रिकेट में जमकर चल रहा है. इसके बावजूद अनुभवी खिलाड़ियों की वापसी की वजह से उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिल सका. अब जब भारतीय टीम सीरीज पर अपना कब्जा जमा चुकी है. ऐसे में ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव का आखिरी मुकाबले में उतरना लगभग कंफर्म नजर आ रहा है. किशन तीसरे वनडे में गिल के साथ पारी का आगाज करते हुए नजर आ सकते हैं. वहीं यादव को उनके पसंदीदा चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए देखा सकता है.