नई दिल्ली: टीम इंडिया के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने अपनी गेंदबाजी से सभी का मन मोह लिया है. उन्होंने पहले बांग्लादेश के खिलाफ (India vs Bangladesh) टेस्ट में अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया. उसके बाद अब श्रीलंका के खिलाफ वनडे में भी अपनी गेंदबाजी से मेहमान टीम को काफी परेशान किया है. श्रीलंका के खिलाफ आखिरी वनडे में कुलदीप ने 10 ओवर में 51 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए थे. इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच से भी नवाजा गया था.
इंटरनेशनल क्रिकेट में कुलदीप की वापसी काफी मुश्किल नजर आ रही थी. लेकिन एक साल बाद उन्होंने अपनी वापसी से सभी को हैरान कर दिया. बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन के बावजूद उन्हें दूसरे मुकाबले से बाहर कर दिया गया था. जिसके बाद कप्तान और कोच की जमकर आलोचना की गई थी. वहीं, अब पूर्व भारतीय गेंदबाज मोहम्मद कैफ ने उनके आईपीएल करियर को लेकर बड़ा खुलासा कर दिया है. उन्होंने बताया कि कोलकाता नाईट राइडर्स की तरफ से उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका ही नहीं दिया जाता था. कुलदीप यादव को केकेआर की तरफ से महज पांच मुकाबले खेलने को मिले हैं. 2021 में इस खिलाड़ी को कोलकाता ने मैदान में ही नहीं उतारा था. जिसके बाद 15वें सीजन के लिए वह दिल्ली की टीम से खेले और बेहतरीन गेंदबाजी की.
कुलदीप को आईपीएल में बिठाया जाता था- मोहम्मद कैफ
मोहम्मद कैफ ने कुलदीप को लेकर स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, ‘कुलदीप यादव ऐसे खिलाड़ी थे जिन्हें आईपीएल की टीम बस बिठाया जाता था. केकेआर की तरफ से वह 25 सदस्यीय टीम का हिस्सा होते थे. लेकिन 15 सदस्यीय टीम में उन्हें शामिल ही नहीं किया जाता था. कई बार उन्हें ग्राउंड नहीं लाया जाता था. उस समय वो निराश थे लेकिन उन्होंने लगातार कोशिश जारी रखी. इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स में ऋषभ पंत ने उन्हें काफी सपोर्ट किया और अब रोहित शर्मा यहां पर उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं.’
भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज का आखिरी मुकाबला 15 जनवरी को होगा. टीम इंडिया ने सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है. भारतीय टीम इसके बाद न्यूजीलैंड की टीम से भिड़ेगी. अब देखना होगा श्रीलंका के खिलाफ आखिरी मैच में चाइनामैन गेंदबाज कैसा प्रदर्शन करते हैं.