Realme GT Neo 5 में अलग-अलग बैटरी कैपेसिटी के साथ दो वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा जिसमें पहला 4,600mAh के साथ 240W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा तो वहीं दूसरा 5,000mAh की बैटरी के साथ 150W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा.
Realme GT Neo 5 में अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ पंच-होल डिस्प्ले होने की संभावना है. इसमें 6.74 इंच का AMOLED डिस्प्ले हो सकता है जिसकी रिज़ॉल्यूशन 1.5K और रिफ्रेश रेट 144Hz की होगी.
रिपोर्ट के मुताबिक, Realme GT Neo 5 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के साथ लॉन्च हो सकता है. वहीं इसके 16 GB तक RAM और 512 GB तक स्टोरेज के साथ आने की उम्मीद है.
Realme GT Neo 5 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है जिसमें 50 मेगापिक्सल का Sony IMX90 प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर शामिल होगा. साथ ही इसमें 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है.
हालांकि, Realme ने अभी तक Realme GT Neo 5 के लिए ऑफिशियली लॉन्चिंग डेट की घोषणा नहीं की है. लेकिन आगामी मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (एमडब्ल्यूसी 2023) के दौरान फरवरी में इसकी लॉन्चिंग की उम्मीद है.