लेनोवो के इस नए टैबलेट को कंपनी के मौजूदा Lenovo Tab P11 Plus और Tab P11 Pro के बीच जगह दी गई है. कीमत की बात करें तो Lenovo Tab P11 5G की कीमत भारत में 128GB वेरिएंट के लिए 29,999 रुपये और 256GB वेरिएंट के लिए 34,999 रुपये रखी गई है. ग्राहक इस टैबलेट को अमेजन और ऑफिशियल लेनोवो स्टोर से खरीद सकते हैं.
Lenovo Tab P11 5G के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें थिक बेजल्स और 60HZ रिफ्रेश रेट के साथ 11-इंच 2K (2000x1200 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. ये टैबलेट एंड्रॉयड 11 पर चलता है. लेकिन, जल्द ही इसमें टैबलेट्स और फोल्डेबल स्मार्टफोन्स के लिए गूगल का बनाया गया कस्टम OS Android 12L मिल सकता है.
Lenovo Tab P11 5G इन हाउस एसेसरीज जैसे Lenovo Precision Pen 2 स्टाइलस और कीबोर्ड को सपोर्ट भी करता है. इन एसेसरीज की बिक्री अलग से की जाती है. व्यूइंग एक्सपीरिएंस को इंप्रूव करने के लिए इसमें JBL का स्पीकर सिस्टम दिया गया है. इस टैबलेट में Dolby Atmos का सपोर्ट भी मिलता है.
फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 13MP प्राइमरी कैमरा और फ्रंट में ToF (time of flight) सेंसर के साथ 8MP कैमरा भी दिया गया है. ये सेंसर कैमरा और सब्जेक्ट के बीच की दूरी को मेजर करता है.
इसके अलावा इस टैबलेट में 20W चार्जिंग के साथ 7700mAh की बैटरी दी गई है. कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें ब्लूटूथ 5.1, Wi-Fi 6 और USB-C 3.2 का सपोर्ट मौजूद है. कंपनी के दावे के मुताबिक यूजर्स इसे 12 घंटे तक नॉन-स्टॉप वीडियो स्ट्रीमिंग कर सकते हैं.