New Delhi: धोनी और विराट की बेटियों पर भद्दे कमेंट करने वालों पर पुलिस करे FIR दर्ज

New Delhi: धोनी और विराट की बेटियों पर भद्दे कमेंट करने वालों पर पुलिस करे FIR दर्ज

नई दिल्ली: दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने पुलिस से क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली की बेटियों के खिलाफ सोशल मीडिया पर की गईं ‘अभद्र’ टिप्पणियों के संबंध में एफआईआर करने का अनुरोध किया है. विराट कोहली की बेटी कल अपना दूसरा जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही थीं. इस मौके पर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने बेटी के साथ तस्वीरें शेयर कर उसे जन्मदिन की बधाई दी थी. सोशल मीडिया पर विराट की बेटी का नाम भी इसी वजह से ट्रेंड करने लगा था, जिसके बाद कुछ यूजर्स ने ना केवल विराट कोहली की बेटी, बल्कि महेंद्र सिंह धोनी की बेटी को लेकर भी कुछ भद्दे कमेंट्स किए थे.

स्वाति मालीवाल ने इसी को लेकर पुलिस से अनुरोध किया है कि वह इन यूजर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज करें. स्वाति मालीवाल ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, ”देश के 2 बड़े खिलाड़ी विराट कोहली और धोनी की बच्चियों की तस्वीरें ट्विटर पर डालकर कुछ एकाउंट्स भद्दी टिप्पणी कर रहे हैं. 2 साल और 7 साल की बच्ची के बारे में ऐसी घटिया बातें? कोई खिलाड़ी नहीं पसंद तो क्या उसकी बच्ची को गाली दोगे? पुलिस को एफआईआर दर्ज करने के लिए नोटिस जारी कर रहे हैं.”

स्वाति मालीवाल ने कुछ टिप्पणियों के धुंधले स्क्रीनशॉट भी पोस्ट किए हैं, जिनमें बच्चियों की तस्वीरें भी थीं. स्वाति मालीवाल के इस कदम की ट्विटर पर यूजर्स सराहना कर रहे हैं और साथ ही अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि इस तरह के अभद्र कमेंट करने वाले लोगों को सजा मिलनी ही चाहिए.

बता दें कि भारतीय क्रिकेटर्स अक्सर अपने प्रदर्शन के कारण सोशल मीडिया पर ट्रोल्स के निशाने पर रहे हैं, जिसके परिणामस्वरूप उन्हें धमकियां भी मिली हैं. टीम के लिए जब भी कोई क्रिकेटर ठीक से परफॉर्म नहीं कर पाता या उससे गलती हो जाती है तो ये ट्रोलर्स उन पर जमकर कमेंट्स करते हैं. ये ट्रोलर्स सिर्फ खिलाड़ियों पर ही कमेंट नहीं करते हैं, बल्कि उनके परिवार को भी निशाना बनाते हैं, जो सरासर गलत है.

Leave a Reply

Required fields are marked *