नई दिल्ली: अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन उल हक क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के एक फैसले से इतना भड़क गए कि वो बिग बैश लीग से हट गए. लीग के इस सीजन में सिडनी सिक्सर्स के लिए खेल रहे नवीन उल हक ने अब आगे टूर्नामेंट में नहीं खेलने का फैसला लिया है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अचानक मार्च में अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली 3 वनडे की सीरीज से अपने हाथ खींच लिए.यह सीरीज मार्च में यूएई में खेली जानी थी. लेकिन, ऑस्ट्रेलियाई टीम अब यह सीरीज नहीं खेलेगी. सीए ने तालिबान द्वारा हाल ही में अफगानिस्तान की महिलाओं और लड़कियों की शिक्षा और रोजगार पर लगाए गए प्रतिबंध का हवाला देते हुए यह फैसला लिया है.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के इस निर्णय को नवीन उल हक ने बचकाना करार दिया. उन्होंने ट्वीट किया, ‘मैं तब तक बिग बैश लीग में नहीं खेलूंगा जबतक इस तरह के बचकाने फैसले वापस नहीं लिए जाते. पहले एक टेस्ट मैच और अब वनडे सीरीज, एक देश जो पहले से ही काफी कुछ झेल रहा है, उसका सपोर्ट करने के बजाए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया उसकी खुशी की वजह भी छीन रहा है.’
नवीन बिग बैश लीग में खेल रहे
नवीन उल हक बिग बैश लीग के इस सीजन में सिडनी सिक्सर्स के लिए खेल रहे हैं.उन्होंने इस फ्रेंचाइजी के लिए इस सीजन में 2 मैचों में 2 विकेट लिए हैं. वहीं उनका इकॉनमी रेट भी 9 रन प्रति ओवर से ज्यादा रहा है.
सीए ने अफगानिस्तान से
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस संबंध में जारी अपने बयान में कहा, ‘हमने तय किया है कि ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच मार्च 2023 में पुरूषों की वनडे सीरीज नहीं खेल सकेगा. इस बयान में आगे कहा गया कि तालिबान की ओर से महिलाओं और लड़कियों की शिक्षा और रोजगार, पार्क और जिम में उनके जाने पर पाबंदियों के मद्देनजर यह फैसला लिया है. सीए अफगानिस्तान समेत दुनिया भर में महिलाओं और पुरुषों के लिए बढ़ते खेल का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध है और देश में महिलाओं और लड़कियों के लिए बेहतर स्थिति के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के साथ अपना जुड़ाव जारी रखेगा. हम इस मसले पर ऑस्ट्रेलियाई सरकार को सपोर्ट करने के लिए शुक्रिया अदा करते हैं.
ऑस्ट्रेलिया को नुकसान उठाना पड़ेगा
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच होने वाली यह वनडे सीरीज आईसीसी सुपर लीग का हिस्सा थी. ऑस्ट्रेलिया को इस सीरीज से पीछे हटने की वजह से 30 अंक गंवाने पड़ेंगे जो अफगानिस्तान के खाते में जुड़ेंगे. वैसे, ऑस्ट्रेलिया को इसका सीधा कोई नुकसान नहीं होगा क्योंकि कंगारू टीम पहले ही वनडे विश्व कप के लिए क्वालिफाई कर चुकी है.
अफगानिस्तान आईसीसी का इकलौता फुलटाइम मेंबर देश है, जिसकी महिला क्रिकेट टीम नहीं है और शनिवार से शुरू हो रहे महिला अंडर 19 टी20 विश्व कप में अफगानिस्तान की तरफ से कोई टीम नहीं उतरेगी. ऑस्ट्रेलिया को नवंबर 2021 में एक टेस्ट मैच अफगानिस्तान में खेलना था, लेकिन उस साल अगस्त में तालिबान द्वारा सत्ता पर कब्जा करने के बाद इस टेस्ट को रद्द करने का फैसला लिया गया था.