नई दिल्ली: अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में शतक के साथ धमाकेदार आगाज किया था. उन्होंने राजस्थान के खिलाफ 120 रन की बेहतरीन पारी खेली थी. इसके बाद उनकी तुलना पिता सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) से होने लगी थी. सचिन ने भी अपने पहले फर्स्ट क्लास मैच में शतक ठोका था, लेकिन 23 साल के अर्जुन अपने इस प्रदर्शन को बरकरार नहीं रख सके. गुरुवार को रणजी ट्रॉफी के एक मुकाबले में (Ranji Trophy 2022-23) पुडुचेरी ने गोवा को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी. यह गोवा की मौजूदा सीजन की पहली हार है. अर्जुन रणजी ट्रॉफी का मुकाबला मुंबई की जगह गोवा से ही खेल रहे हैं.
मैच के तीसरे दिन गुरुवार को पुडुचेरी ने पहली पारी में 6 विकेट पर 299 रन से आगे खेलना शुरू किया. पूरी टीम 347 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. विकेटकीपर बल्लेबाज अरुण कार्तिक ने 122 रन की शानदार पारी खेली. इसके अलावा अंकित शर्मा ने भी 78 रन बनाए. गोवा की ओर से दर्शन मिसाल ने 111 रन देकर 5 विकेट झटके. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्जुन तेंदुलकर 17 ओवर में 62 रन देकर सिर्फ एक विकेट ले सके. गोवा ने पहली पारी में 223 रन बनाए थे. इस तरह से पुडुचेरी को 124 रन की बड़ी बढ़त मिली.
अर्जुन ने बनाए 20 रन
गोवा की टीम दूसरी पारी में 200 रन के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सकी. पूरी टीम 58.3 ओवर में 167 रन बनाकर पवेलियन लाैट गई. स्नेहल ने सबसे अधिक 49 रन बनाए. वहीं अर्जुन तेंदुलकर ने 35 गेंद पर 20 रन बनाए. पहली पारी में वे सिर्फ 4 ही रन बना सके थे. सागर उदेशी ने 5 विकेट झटके. इस तरह से पुडुचेरी को 44 रन का लक्ष्य मिला. टीम ने इसे 19.1 ओवर में एक विकेट पर हासिल कर लिया. अर्जुन ने एक विकेट लिया. गोवा ने इससे पहले खेले 4 में से एक में जीत दर्ज की थी, लेकिन 3 मुकाबले ड्रॉ रहे थे. वहीं पुडुचेरी को सभी 4 मैच में हार मिली थी. लेकिन उसने गोवा को हराकर उसके नॉकआउट में पहुंचने की उम्मीद को कठिन बना दिया है.
अर्जुन तेंदुलकर के रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन के प्रदर्शन की बात करें, तो पहले मैच में राजस्थान के खिलाफ उन्होंने 120 रन बनाने के अलावा 3 विकेट भी लिए थे. फिर झारखंड के खिलाफ एक रन बनाए और एक विकेट लिया. कर्नाटक के खिलाफ खाता नहीं खोल सके और 2 विकेट अपने नाम किया. फिर केरल के खिलाफ 6 रन बनाने के अलावा 2 विकेट लिए थे.